बरेली में अवैध धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़,
मऊ का पादरी लालजी गिरफ्तार
12 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला फर्रखपुर में अवैध धर्मांतरण की साजिश रचते हुए मऊ जिले के पादरी लालजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने किराए के मकान पर छापा मारकर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया।
सभा में होता था धर्मांतरण
मिली जानकारी के मुताबिक, इसपर आरोप है कि पादरी लालजी गरीब हिंदुओं को धर्मांतरण के लिए बहलाता-फुसलाता था। वह जगह-जगह प्रार्थना सभा के बहाने गरीबों को इकट्ठा करता और देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें फैलाता था। साथ ही 'मायावी जल' बताकर लोगों को चमत्कार का भरोसा दिलाता और उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करता था।
हिन्दू संघठनों ने की थी मांग
वहीं हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधियों ने इस पूरे मामले की गोपनीय रूप से जानकारी जुटाई और पुलिस को सटीक सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने फरीदपुर क्षेत्र के मकान पर छापेमारी कर पादरी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मिशनरी साहित्य और धर्मांतरण से जुड़ा आपत्तिजनक प्रचार सामग्री भी बरामद हुई है।
मऊ का निवासी है पादरी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि पादरी लालजी मूलतः मऊ जिले के मुंगेशर गांव का निवासी है और उसका बरेली में कोई व्यवसाय नहीं है। वह केवल धर्मांतरण के उद्देश्य से यहां आकर डेरा जमाए हुए था। आरोप है कि वह गरीबों को मकान, नौकरी और आर्थिक सहायता का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश करता था।
विदेशी फंडिंग की आशंका
धर्मांतरण के पीछे विदेशी फंडिंग की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने पादरी लालजी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
फरीदपुर पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट में लालजी पर अवैध धर्मांतरण के षड्यंत्र का गंभीर आरोप लगाया गया है। पुलिस अब उसके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है, ताकि इस गोरखधंधे की जड़ तक पहुंचा जा सके।