बरेली में अरमान हत्याकांड में 10 दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी,
दहशत में परिजन, सौंपा डीएम को ज्ञापन
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के बरेली में 18 वर्षीय युवक अरमान की मौत के 10 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजन और सामाजिक कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। बुधवार को स्वालेनगर निवासी अरमान के परिजन, स्थानीय नागरिकों और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जनकल्याण समाज सेवा समिति के सदस्यों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा।
खुलेआम घूम रहा आरोपी
परिजनों का आरोप है कि, 7 जून 2025 को दोपहर करीब 12 बजे, अरमान को फैजुल पुत्र शाकिर ने जानबूझकर मोटरसाइकिल से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उन्होंने थाना किला में अगले दिन रिपोर्ट भी दर्ज की गई, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिजनों ने यह भी बताया है कि, आरोपी फैजुल खुलेआम घूम रहा है और मृतक की मां पर केस वापस लेने का दबाव बना रहा है। यही नहीं, आरोप है कि फैजुल और उसका परिवार उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं, जिससे परिवार में भय और दहशत का माहौल है।
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
वहीं, परिजनों ने मांग की है कि, थाना किला पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही, परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, ताकि वे बिना डर के न्याय की लड़ाई लड़ सकें। ज्ञापन सौंपने वालों में फुरकान शाकिब, आरफा नाज, शबली, इमराना, शारुख, नईम, शानू, नगमा और फरमान सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।