बाराबंकी में लव ट्रायंगल बना सनसनी की वजह,
पत्नी बच्चों समेत प्रेमी संग फरार, विरोध करने पर पति पर हमला
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
बाराबंकी से रिश्तों के उलझे धागों से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने बाराबंकी और अयोध्या जिले को हिला कर रख दिया है। प्यार, शादी, बच्चे और फिर किसी तीसरे से प्रेम से जुड़े इस पूरे घटनाक्रम ने एक पति और पिता झकझोर कर रख दिया है। जिसके बाद वो अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश में दर-दर भटकता रहा।
तीसरे से हुआ प्रेम
दरअसल ये पूरा मामला अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के दसौली गांव से जुड़ा है, जहां के रहने वाले रामकुमार मिश्रा ने करीब 9 साल पहले पुष्पा नाम की युवती से प्रेम विवाह किया था। इस दंपती के दो बेटे हैं – वैभव (8 वर्ष) और अनुभव (4.5 वर्ष)। लेकिन इस खुशहाल परिवार की तस्वीर उस समय बिखर गई, जब पत्नी पुष्पा का प्रेम संबंध बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के मरुई पंचायत के राजापुर गांव निवासी रोहित से हो गया।
प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी
बताया जा रहा है कि, पुष्पा की रोहित से जान-पहचान एक बेकरी में काम के दौरान हुई थी, जो धीरे-धीरे गहरे प्रेम में बदल गई। 19 जून 2025 को पुष्पा अपने दोनों बच्चों को लेकर रोहित के साथ फरार हो गई। इस बीच, रामकुमार मिश्रा ने अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश शुरू की। जब 24 जून को वह बाराबंकी के राजापुर गांव स्थित रोहित के घर पहुंचा, तो उसे वहां दिल तोड़ देने वाला दृश्य देखने को मिला। यहां उसकी पत्नी अपने प्रेमी के घर में ही बच्चों के साथ रह रही थी। जब रामकुमार ने पुष्पा से घर लौटने की अपील की, तो उसके साथ दुर्व्यहार किया गया।
पत्नी और प्रेमी ने किया हमला
आरोप है कि, रोहित और पुष्पा ने मिलकर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद घायल रामकुमार किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचा और सुबेहा थाना में शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की बात कह रही है। वहीं पीड़ित रामकुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि, "मैंने तो सच्चे दिल से शादी की थी, दो बच्चों का पिता हूं। लेकिन अब मेरी पत्नी किसी और के साथ चली गई और मुझ पर हमला किया गया। अब न्याय की उम्मीद है।" इस मामले ने जहां ग्रामीणों को हैरान कर दिया है, वहीं पुलिस के लिए भी यह एक जटिल सामाजिक और आपराधिक चुनौती बन गया है।