बाराबंकी में स्कूल गेट पर 12 साल के छात्र की साइलेंट अटैक से मौत,
परिजनों में कोहराम
23 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां सेंट एंथोनी स्कूल में पढ़ने वाले 12 साल के सातवीं कक्षा के छात्र अखिल प्रताप सिंह की अचानक स्कूल गेट पर ही गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह बच्चा गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने के पहले दिन ही पढ़ने आया था। वह कार से उतरकर जैसे ही स्कूल गेट की ओर बढ़ा, अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साइलेंट अटैक से 12 साल के छात्र की मौत
अखिल की मौत से उसके परिवार में मातम छा गया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और आसपास के लोगों में भी इस घटना को लेकर गहरी हैरानी है। किसी को भी यह यकीन नहीं हो रहा कि बिल्कुल स्वस्थ और सामान्य दिखने वाला बच्चा अचानक दुनिया से कैसे चला गया। बता दें कि छात्र की मौत को डॉक्टरों ने साइलेंट अटैक बताया है, जो बेहद दुर्लभ होता है, खासकर इतनी कम उम्र में। जिला अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ. राजेश कुशवाहा ने बताया कि यह मामला मेडिकल जांच का विषय है क्योंकि बच्चे की न कोई बीमारी थी न ही वह किसी दवाई पर था। ऐसे में इतनी छोटी उम्र में इस तरह का अटैक होना मेडिकल विशेषज्ञों के लिए भी चौंकाने वाला है।
छात्र की मौत से स्कूल में मातम
मृतक छात्र अखिल प्रताप सिंह के पिता जितेंद्र प्रताप सिंह, जो देवा थाना क्षेत्र के घेरी गांव के रहने वाले हैं, ने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह से स्वस्थ था। उन्होंने कभी ऐसी किसी परेशानी का जिक्र भी नहीं किया था। बच्चे की मौत के बाद सेंट एंथोनी स्कूल में शोक की लहर है। स्कूल प्रशासन ने एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है और लोग सोशल मीडिया व आसपास अलग-अलग कयास लगा रहे हैं कि इतनी कम उम्र में आखिर ये साइलेंट अटैक कैसे हुआ।