बाराबंकी में दलित को मंदिर में पूजा से रोका, घंटा-लोटे से किया हमला,
लोधेश्वर मंदिर के CCTV में कैद हुई घटना
15 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार रात एक दलित युवक के साथ मारपीट और जातिसूचक गालियों का मामला सामने आया है। आरोप है कि मंदिर में पूजा करने पहुंचे शैलेंद्र गौतम को जाति के नाम पर रोका गया और फिर बुरी तरह पीटा गया। गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र को लखनऊ रेफर किया गया है। मंदिर परिसर में तनाव का माहौल है, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
पूजा करने से रोकने के बाद घंटा और लोटे से किया हमला
शैलेंद्र प्रताप गौतम, जो गांव लोधौरा का रहने वाला है, गुरुवार रात मंदिर में पूजा करने गया था। शैलेंद्र का आरोप है कि मंदिर में मौजूद आदित्य तिवारी, अखिल तिवारी और शुभम तिवारी ने उसे पूजा करने से मना कर दिया। कहा गया कि तुम दलित हो, तुम्हारी पूजा नहीं हो सकती। विरोध करने पर उसे मंदिर में रखे लोटे और टंगे घंटे से पीटा गया। सीने पर लात मारी गई और लात-घूंसे से हमला किया गया। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे बचाया।
वीडियो में कैद हुई पूरी घटना
घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि शैलेंद्र मंदिर के गर्भगृह में जाता है, जहां पहले से मौजूद शुभम और अखिल उससे बहस करते हैं और फिर मारपीट शुरू हो जाती है। बाद में एक तीसरा युवक भी आकर शैलेंद्र को पीटने लगता है। तीनों उसे घसीटते हुए बाहर ले जाते हैं।
आरोपियों की सफाई और पुलिस की जांच
घटना के बाद आरोपी पुजारी आदित्य तिवारी ने कहा कि शैलेंद्र ने उसकी बहू पर अभद्र टिप्पणी की थी, इसलिए बहस और मारपीट हुई। वहीं, पीड़ित पक्ष का कहना है कि पूरा विवाद जातिगत भेदभाव का नतीजा है।पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच कर रही है। कोतवाल अनिल पांडेय के अनुसार, घटना की पुष्टि सीसीटीवी से होगी। पीड़ित गंभीर रूप से घायल है, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।