बाराबंकी में दुल्हे के सामने दीदी के देवर ने दुल्हन की भरी मांग…
मायूस होकर वापस लौटी बारात
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के उत्तर टोला मोहल्ले में 24 सितंबर की रात एक अजीबोगरीब शादी का मामला सामने आया। शादी का माहौल अचानक बदल गया, जब दुल्हन मोहिनी ने अपनी शादी के दिन ही अपने प्रेमी और बहन के देवर शिवांश के साथ शादी करने की बात कह दी। इतना ही नहीं, शिवांश ने मौके पर ही मांग में सिंदूर भरकर शादी का इशारा कर दिया। दूल्हा विकास सोनी और बारातियों को यह नजारा देखकर झटका लगा और वे मायूस होकर लौट गए।
शादी तय थी विकास सोनी से जानकारी के अनुसार, मोहिनी की शादी हैदरगढ़ कोठी निवासी विकास सोनी से तय हुई थी। दोनों की सगाई एक महीने पहले हो चुकी थी। 24 सितंबर को बारात धूमधाम से आई और स्वागत भी हुआ, लेकिन द्वारचार से पहले ही माहौल बदल गया। मोहिनी का परिवार बताता है कि वह पिछले तीन साल से अपनी बहन के देवर शिवांश के साथ प्रेम संबंध में थी। लेकिन पिता की इच्छा के कारण शादी विकास से तय की गई थी।
दहेज को लेकर शुरू हुआ विवाद बारातियों का कहना है कि शादी के दौरान दहेज को लेकर विवाद खड़ा हो गया। इसी बीच मोहिनी ने बारात छोड़कर रोते हुए अपने प्रेमी शिवांश के पास पहुंची और शादी करने की इच्छा जताई। शिवांश ने सार्वजनिक रूप से मांग में सिंदूर भरकर विवाह का इशारा किया। दुल्हन की बहन कोमल ने बताया कि लड़की पक्ष दहेज की रकम नहीं जुटा सका और इसी वजह से बारात लौटने लगी।
पुलिस और परिवार का पक्ष पुलिस पूछताछ में शिवांश ने भी तीन साल से प्रेम संबंध होने की बात स्वीकार की। वहीं, दूल्हे के पिता शिवकुमार सोनी का आरोप है कि लड़की पक्ष ने पैसे की मांग के बहाने यह नाटक रचा। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से समझौता कर दिया गया। अंत में दूल्हा बारातियों के साथ बिना दुल्हन के लौट गया।