मथुरा-वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रस्ताव पास,
हंगामे के बीच नगर निगम ने दी मंजूरी
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश सरकार की धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना के तहत मथुरा-वृंदावन नगर निगम द्वारा सोमवार को एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर लगभग पांच एकड़ भूमि में कॉरिडोर निर्माण का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। हालांकि यह प्रस्ताव भारी हंगामे और विरोध के बीच पास हुआ, लेकिन नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यह परियोजना श्रद्धालुओं की सुविधा और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत लाई जा रही है।
भाजपा पार्षदों का समर्थन, कांग्रेस ने जताया विरोध
वहीं नगर निगम की इस बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त जगप्रवेश और सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे। बैठक में जहां भाजपा से जुड़े पार्षदों ने 'बांके बिहारी लाल की जय' के जयकारों के साथ इस प्रस्ताव का समर्थन किया, वहीं बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र से कांग्रेस पार्षद घनश्याम चौधरी ने इसका कड़ा विरोध किया। घनश्याम चौधरी ने आशंका जताई कि, इस कॉरिडोर के निर्माण से वृंदावन की प्राचीन गलियों और संस्कृति पर संकट आ सकता है, और इससे सैकड़ों स्थानीय लोग प्रभावित हो सकते हैं।
महापौर का आश्वासन – सभी की सहमति से होगा विकास
वहीं महापौर विनोद अग्रवाल ने विपक्ष की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि, सरकार मंदिर सेवायतों, स्थानीय निवासियों और व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर ही अंतिम रूपरेखा तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी विकास कार्य स्थानीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाए बिना और सभी हितधारकों की सहमति से ही आगे बढ़ाया जाएगा। महापौर ने आगे बताया कि, श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर सुविधाएं बढ़ाना अनिवार्य हो गया है। कॉरिडोर निर्माण से दर्शन व्यवस्था में सुधार और भीड़ प्रबंधन को सुगम बनाया जा सकेगा।