बांदा में अवैध खनन की जांच करने पहुंचे SDM की गाड़ी पर हमला,
चालक से की गई मारपीट, केस दर्ज
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की नरैनी तहसील से रविवार रात एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां अवैध खनन की जांच कर रही प्रशासनिक टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। 22 जून की रात करीब 11 बजे नरैनी SDM अमित शुक्ला और सीओ कृष्णकांत त्रिपाठी अवैध बालू खनन की जांच के लिए टीम के साथ निकले थे। इसी दौरान पैगंबरपुर जरर मोड़ के पास अचानक करीब 25-30 लोगों ने SDM की सरकारी गाड़ी को घेर लिया और चालक के साथ मारपीट की।
एसडीएम की गाड़ी घेर कर बदमाशों ने चालक को पीटा
हमलावरों ने चालक कामता प्रसाद को गाड़ी से बाहर खींचकर जमीन पर गिरा दिया और जैक की रॉड से सिर पर हमला किया। हालांकि चालक किसी तरह वार से बच गया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए गाड़ी पलटाने की कोशिश भी की। इस दौरान सीज किए गए ओवरलोड ट्रकों को छुड़वाने का दबाव बनाया गया। चालक ने FIR दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपियों ने धमकी दी कि अगर ट्रक नहीं छोड़ा तो जान से मार देंगे। आरोपी छह गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे। इनमें ललित गुप्ता, आलोक सिंह, छोटकू द्विवेदी और बड़कू द्विवेदी के नाम सामने आए हैं। घटना के वक्त अफरा-तफरी मच गई और आसपास के ठेले वाले डर से भाग खड़े हुए।
SDM की कार्रवाई पर उठे सवाल
बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने मारपीट की घटना को गलत बताया, लेकिन साथ ही SDM पर गाड़ियों से कथित एंट्री लेने का आरोप लगाया। विधायक के अनुसार, गाड़ियां भगवान के कार्यक्रम के लिए बालू लेकर जा रही थीं और उन्हें बेवजह सीज किया गया।
SDM हमले पर केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि चालक की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।