जिसके लिये छोड़ा पति, वही बना मौत की वजह !
पढ़िए प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत
4 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है। अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के बल्लान गांव में 22 वर्षीय दो महीने की गर्भवती महिला मंजू ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मंजू की आत्महत्या को लेकर उसके परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है।
प्रेम विवाह के बाद बना तनाव का माहौल
मिली जानकारी के मुताबिक मंजू की पहली शादी अप्रैल 2024 में छतरपुर में हुई थी, लेकिन बाद में वह अपने मायके लौट आई। इसके कुछ समय बाद उसने अपने प्रेमी रिशु के साथ कोर्ट मैरिज कर ली और बल्लान गांव में उसके साथ रहने लगी। बताया जा रहा है कि मंजू दो महीने की गर्भवती थी, लेकिन वह इस गर्भ को जारी नहीं रखना चाहती थी। उसने अपने पति रिशु से गर्भपात की दवा लाने की मांग की थी। वहीं परिवार के लोगों का कहना है कि मंजू इस गर्भावस्था की बात किसी को नहीं बताना चाहती थी। उसने बार-बार गर्भपात की मांग की, लेकिन रिशु और उनके परिवार वालों ने न तो दवा दी और न ही मंजूरी दी। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर मंजू ने कथित रूप से यह आत्मघाती कदम उठाया।
परिजनों का आरोप: मानसिक उत्पीड़न से मौत
वहीं मंजू के मायके वालों ने इस पूरे मामले को हत्या करार दिया है। उनका आरोप है कि मंजू को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या की। परिजनों ने रिश्ते में तनाव और ससुराल वालों की उपेक्षा को कारण बताया है।
पुलिस जांच में जुटी, कई पहलुओं पर नजर
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी ने बताया, "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। सभी पहलुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है।" पुलिस अब रिशु और उसके परिवार वालों से पूछताछ कर रही है और मंजू की मानसिक स्थिति, पारिवारिक तनाव, तथा विवाह से जुड़ी परिस्थितियों को खंगाल रही है।