प्रधानमंत्री को चाट खिलाने वाले राजू अब वाराणसी की सड़कों पर भीख मांगने को मजबूर,
पुलिस ने हटवाया ठेला, बोले- या भीख मांगू या जेल जाऊं
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ऐसा शख्स जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति को अपनी मशहूर टमाटर चाट खिला चुका है, वह अब भीख मांगने को मजबूर है। हम बात कर रहे हैं मैदागिन के रहने वाले राजू शर्मा की, जिनका टमाटर चाट का ठेला वाराणसी में बेहद मशहूर था। राजू का दावा है कि पुलिस कमिश्नर के आदेश पर उनका ठेला जबरन हटा दिया गया और उन्हें धमकी दी गई कि अगर दोबारा दुकान लगाई तो जेल भेज दिया जाएगा।
राजू की चाट का स्वाद राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा
राजू की टमाटर चाट न सिर्फ बनारस के लोगों को पसंद आती थी, बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक को भी अपनी चाट खिला रखी है। राजू ने बताया कि एक समय उनका स्टॉल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बंगले तक लगाया गया था, लेकिन अब हालत ये है कि वह अपने पूरे परिवार के साथ सड़कों पर भीख मांग रहे हैं। राजू कहते हैं कि उनके पास कोई दूसरा सहारा नहीं है, चाट का ठेला ही उनकी आजीविका का जरिया था।
सीएम से सम्मान पाने वाला राजू आज भीख मांगने को मजबूर
राजू मैदागिन जोन के पटरी व्यवसायी समिति के अध्यक्ष भी हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें 21 हजार रुपए का सम्मान भी दिया था। लेकिन अब स्थानीय प्रशासन का व्यवहार उनके साथ बेहद कठोर हो गया है। राजू के मुताबिक, पुलिस ने न सिर्फ ठेला हटाया बल्कि जेल भेजने की धमकी दी, जिससे मजबूरन उन्हें भीख मांगने का रास्ता अपनाना पड़ा। राजू और उनका परिवार अब सड़क किनारे भीख मांग रहा है और उनके पास प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीरें भी रखी हैं। उनका कहना है कि इन्हीं नेताओं के कारण उन्हें सम्मान और रोजगार मिला था, इसलिए वे उन्हें भगवान मानते हैं। अब जब यही रोजगार छिन गया है, तो उन्हें उम्मीद है कि शायद कोई उनकी पुकार सुन ले।