3.5 लाख में 9 लाख का जनरेटर, ठगों ने बलिया के बीजेपी नेता और मिस्त्री को बुलाया राजस्थान,
कुंए में मिले दोनों के शव
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बलिया जिले के सहतवार थाने के अघैला गांव में हड़कंप मच गया है, जब बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह और उनके मिस्त्री विकास सिंह की हत्या की खबर सामने आई। दोनों के शव राजस्थान के शाहजहांपुर थाने के अलग-अलग कुओं से बरामद हुए। जानकारी के अनुसार, अशोक सिंह को ऑनलाइन ठगों ने 9 लाख रुपये के जनरेटर के लिए सिर्फ 3.5 लाख रुपये में देने का झांसा दिया था। इसके बाद दोनों 19 सितंबर को बलिया से जयपुर के लिए रवाना हुए और दो दिन बाद उनका मोबाइल बंद हो गया, जिससे परिवार में चिंता और अनहोनी की आशंका पैदा हो गई।
मोबाइल लोकेशन से खुला मामला परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। जांच में अशोक और विकास की आखिरी लोकेशन राजस्थान के शाहजहांपुर में मिली। पुलिस ने आस-पास खोजबीन शुरू की और सूचना मिली कि सांसेडी से जौनाचया खुर्द के बीच खेत के कुएं से तेज बदबू आ रही है।
शव कुएं से बरामद पुलिस मौके पर पहुंची और एक कुएं से अशोक सिंह का शव बाहर निकाला। इसके बाद आसपास की तलाशी में दूसरे कुएं से विकास सिंह का शव बरामद हुआ। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर सीएचसी मोर्चरी भेजा गया।
साइबर ठगी का मामला जानकारी के मुताबिक, साइबर ठगों ने सस्ता जनरेटर देने का झांसा देकर दोनों को जयपुर बुलाया। अशोक और विकास बिना परिवार को बताए ही वहां पहुंचे। अब पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से ठगी गिरोह की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है।
अंतिम संस्कार और आगे की कार्रवाई शाहजहांपुर पुलिस ने शवों को परिजनों को सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अशोक सिंह का अंतिम संस्कार लखनऊ के गोमती नदी किनारे बैकुंठ धाम में होगा, जबकि विकास सिंह का अंतिम संस्कार बलिया में गुरुवार देर रात किया गया।