मकबरा डिग्गी के बजरिया चौक में देर रात बवाल,
दो पक्षों की भिड़ंत में नौ लोग घायल
6 days ago Written By: Aniket Prajapati
मकबरा डिग्गी स्थित बजरिया चौक में सोमवार देर रात मकान को लेकर चल रहा पुराना विवाद अचानक हिंसा में बदल गया। नौशाद और शमीम पक्ष के बीच तनाव पिछले कई दिनों से बढ़ रहा था, लेकिन रात करीब अचानक दोनों समूह आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों तरफ से पथराव होने लगा और लोग खाली शराब की बोतलें एक-दूसरे पर फेंकने लगे। लगभग आधे घंटे तक इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना रहा। इस दौरान दोनों ओर के नौ लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
मकान को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसा में बदला जानकारी के अनुसार, नौशाद ने हाल ही में मोबिन से एक मकान खरीदा था। वहीं शमीम इस मकान को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताते हुए लगातार आपत्ति जता रहा था। इसी कारण पिछले कई दिनों से दोनों पक्षों में कहासुनी और तनाव बना हुआ था। सोमवार शाम भी मामूली विवाद हुआ था, लेकिन देर रात मामला अचानक भड़क गया और दोनों ओर से लोग भिड़ गए।
इंस्पेक्टर पर शराब के नशे में होने का आरोप, मौके पर नहीं पहुंचे घटना की जानकारी जब थाने पहुंची तो गंभीर आरोप यह लगा कि इंस्पेक्टर धीरज सिंह शराब के नशे में धुत थे, जिसके कारण वे मौके पर नहीं पहुंचे। इस स्थिति में केसरगंज चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। बाद में दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया, लेकिन वहां भी वे आपस में भिड़ गए और काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
चौकी प्रभारी पर मारपीट के आरोप, दोनों पुलिसकर्मी नशे में पाए गए घटना के दौरान चौकी प्रभारी पर भी मारपीट के आरोप लगे। हालात बिगड़ते देख सीओ नवीना शुक्ला और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान इंस्पेक्टर धीरज सिंह और चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार वास्तव में नशे में पाए गए। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को यह जानकारी मिलते ही उन्होंने दोनों को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया और सीओ कैंट से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
इलाके में तनाव, तीन मुकदमे दर्ज पुलिस ने दोनों पक्षों—नौशाद और शमीम—से अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। इसके अलावा चौकी प्रभारी की ओर से सेवन क्रिमिनल एक्ट के तहत तीसरा मुकदमा भी दर्ज हुआ है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन क्षेत्र में तनाव बरकरार है।