अनजान शख्स से मिलने से रोका तो पत्नी ने करा दी पति की कुटाई,
मायकेवालों के साथ मिलकर गली में बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहा अजनबी युवक से मिलने से रोकने पर एक पत्नी ने अपने ही पति को मायकेवालों से बुरी तरह पिटवा दिया। घटना बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के डोला गांव की है, जहां पीड़ित रोहित पर उसकी पत्नी और उसके परिवारवालों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुट गई है। वहीं इस पूरे घटनक्रम का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अजनबी युवक से मिलने आई पत्नी, विरोध करने पर भड़की
पीड़ित रोहित के मुताबिक, 14 जून को उसकी पत्नी के गांव अलीगढ़ (हुंगरी) से एक अजनबी युवक उसके घर आया था। जब रोहित ने पत्नी से उसके बारे में पूछा, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। युवक को घर से बाहर निकालने पर पत्नी नाराज़ हो गई और झगड़ा शुरू कर दिया।
रात में बुला लिए मायकेवाले, गली में घसीटकर की पिटाई
पति की रोक-टोक से आक्रोशित पत्नी ने गुस्से में अपने पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों को भी फोन करके बुला लिया। जिसके बाद जब देर रात रोहित अपने घर में सो रहा था, तभी उसके ससुराल वाले आ धमके और उन्होंने उसे जबरन घर से बाहर निकाला, गली में घसीटते हुए ले गए और बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, घटना के दौरान पत्नी वहीं खड़ी होकर अपने भाइयों को उकसाती रही और पति की पिटाई का तमाशा देखती रही।
चाचा और भाभी को भी नहीं छोड़ा
वहीं, हंगामा सुनकर जब रोहित के चाचा और भाभी प्रीति बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। चाचा के सिर पर ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया और भाभी को भी बुरी तरह पीटा गया।
घटना का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद यह पूरी वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पीड़ित रोहित ने ससुर, साले समेत सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सिंघावली अहीर थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।