बागपत में टीचर ने हेड कॉन्स्टेबल को दौड़ाकर मारी गोली,
क्रिकेट मैच से शुरू हुआ विवाद बना हत्या की वजह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बागपत जिले के सुनहैड़ा गांव में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां क्रिकेट खेलने के विवाद में एक टीचर ने हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सिपाही अजय पंवार सहारनपुर में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे और छुट्टी लेकर गांव आए हुए थे। घटना रविवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है जब अजय किसी काम से घर लौट रहे थे, तभी आरोपी टीचर मोहित ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और गोली चला दी। गोली अजय के पेट को चीरते हुए निकल गई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
क्रिकेट मैच के बाद बढ़ा विवाद
अजय और आरोपी मोहित दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। मोहित सहारनपुर में सहायक अध्यापक है और छुट्टी पर गांव आया था। रविवार दोपहर गांव में हुए क्रिकेट मैच के दौरान किसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया, लेकिन दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। बात इतनी बढ़ गई कि मोहित ने अजय की हत्या की योजना बना ली।
पीछा कर गोली मारी
बता दें कि रविवार रात जब अजय घर लौट रहे थे, तभी मोहित गांव के कुएं के पास घात लगाकर बैठा था। अजय को देखते ही उसने पीछा करते हुए फायरिंग की और गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मोहित तमंचा लहराते हुए भाग चुका था। परिजनों ने अजय को तुरंत शहर के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
छह साल पहले हुई थी मृतक की शादी
सिपाही अजय की शादी छह साल पहले हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। वहीं आरोपी मोहित की पत्नी भी शिक्षिका है और उसके पिता रिटायर्ड शिक्षक हैं। गांव के प्रधान ने बताया कि दोनों परिवारों के घरों के बीच केवल 200 मीटर की दूरी है।
परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि विवाद क्रिकेट मैच से शुरू होकर सोशल मीडिया की लड़ाई में बदला और अंत में हत्या तक पहुंच गया।