बागपत के गांगनोली गांव में मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की बेरहमी से हत्या,
पुलिस जांच में जुटी और गांव में फैला दहशत का माहौल
17 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बागपत के गांगनोली गांव में शनिवार को एक सनसनीखेज और दर्दनाक वारदात सामने आई। मस्जिद के ऊपरी कमरे में मौलाना इब्राहिम की पत्नी और उनकी दो बेटियों का शव खून से लथपथ हालत में पाया गया। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय इसराना, 5 वर्षीय बेटी सोफिया और 2 वर्षीय बेटी सुमय्या के रूप में हुई। घटना के समय मौलाना इब्राहिम अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के स्वागत समारोह में सहारनपुर गए हुए थे।
घटना स्थल और जांच घटना की खबर जैसे ही गांववासियों तक पहुंची, पूरे गांगनोली गांव में दहशत का माहौल फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी। डीआईजी मेरठ कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए लगाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पीट-पीटकर की गई हत्या जानकारी के अनुसार, यह वारदात मौलाना की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर की गई। मौलाना इब्राहिम उस समय देवबंद में आयोजित स्वागत समारोह में शामिल थे। उनकी अनुपस्थिति में अज्ञात हमलावरों ने घर के ऊपरी कमरे में घुसकर यह जघन्य कांड अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि मृतकों की हत्या बेहद बेरहमी से पीट-पीटकर की गई। कमरे में खून बिखरा हुआ था, जो साफ दर्शाता है कि हमलावरों ने किसी प्रकार की रहम नहीं दिखाई।
पुलिस की कार्रवाई और गांव में तनाव तिहरे हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। हमलावरों की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। वारदात के बाद गांगनोली गांव और आसपास के इलाके में तनाव और भय का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने मस्जिद और गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया है।