आजमगढ़ में झाड़-फूंक के नाम पर महिला की हत्या, गला दबाया,
बाल पकड़कर घसीटा, पिलाया टॉयलेट का पानी
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में रविवार को झाड़-फूंक के नाम पर एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का नाम अनुराधा यादव (34) था, जो पिछले एक महीने से मायके में रह रही थी। बच्चा न होने की समस्या को लेकर वह अपनी मां के साथ एक ओझा के पास झाड़-फूंक कराने गई थी। वहां ओझा ने पहले एक लाख रुपये में इलाज का ठेका लिया और फिर इलाज के नाम पर महिला को पीट-पीटकर मार डाला।
झाड़-फूंक के नाम पर की गई बर्बरता
घटना के बारे में बताया गया कि ओझा चंदू ने अपनी पत्नी शबनम और दो सहयोगियों के साथ मिलकर झाड़-फूंक शुरू की। इस दौरान अनुराधा के बाल पकड़कर उसे घसीटा गया, गला और मुंह जोर से दबाया गया। जब उसने विरोध किया तो ओझा ने कहा कि उसके ऊपर बड़ा साया है, जो ऐसे नहीं जाएगा। आरोप है कि महिला को नाले और टॉयलेट का गंदा पानी भी पिलाया गया। कुछ देर में उसकी हालत बिगड़ गई।
अस्पताल में मौत, ओझा फरार हुआ
जब अनुराधा की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई, तो ओझा और उसके साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ओझा अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गया। खबर मिलते ही अनुराधा के परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। रातभर शव को ओझा के घर के सामने रखकर धरना भी दिया गया।
पुलिस ने ओझा को लिया हिरासत में
मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी केके गुप्ता और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। गांव में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सोमवार सुबह पुलिस ने परिजनों को समझाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस दौरान ओझा चंदू खुद थाने पहुंच गया, जहां पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
झाड़-फूंक के लिए लिया था एक लाख का ठेका
परिजनों ने बताया कि चंदू ओझा ने महिला को बच्चा पैदा कराने के नाम पर एक लाख रुपये में झाड़-फूंक का ठेका लिया था, जिसमें वह 22,000 रुपये एडवांस ले चुका था। एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर ओझा चंदू, उसकी पत्नी शबनम और दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।