आजमगढ़ में ट्यूबवेल के पास मिली युवती की लाश, पुलिस कर रही जांच,
हिरासत में कई संदिग्ध
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब फरिहा पुलिस चौकी के पास एक ट्यूबवेल के पास 22 वर्षीय अज्ञात युवती की लाश मिली। शव देख कर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर निजामाबाद थाना पुलिस, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए।
युवती की पहचान में जुटी पुलिस
दरअसल, मृत युवती की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस महिला की शिनाख्त कराने के प्रयास भी कर रही है, ताकि हत्या के पीछे का कारण सामने आ सके।
ट्यूबवेल के पास रुके थे दर्जनों बंजारे
घटनास्थल के पास ही मसूद अहमद नामक व्यक्ति का ट्यूबवेल है, जिसके पास बड़ी संख्या में बंजारे पिछले कुछ दिनों से डेरा डाले हुए हैं। ये लोग आस-पास भीख मांगकर गुज़ारा करते हैं। ट्यूबवेल की देखभाल करने वाले लोगों का कहना है कि इन लोगों को कई बार वहां से हटने के लिए कहा गया, लेकिन बरसात का बहाना बनाकर पुरुष और महिलाएं वहीं रुके रहे।
संदिग्ध हालात में मिली युवती की लाश
पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे संदिग्ध मान रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत की वजह साफ हो सकेगी। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि युवती वहां कैसे पहुंची और उसके साथ क्या हुआ। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही इस रहस्यमयी मौत से जुड़ी सच्चाई सामने आने की उम्मीद की जा रही है।