आजमगढ़ में थानाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप,
अब तक 20 आरोपी भेजे गए जेल
1 months ago
Written By: STATE DESK
जनपद आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रा गांव में बीते 6 जून की रात हुई हिंसक घटना ने अब फिर तूल पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह को लाठी-डंडों से पीटते कुछ युवक नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि थानाध्यक्ष एक खेत में गिरे हुए हैं और उन पर लगातार डंडों से वार किए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारी के चीखने और "मत मारो" कहने के बावजूद आरोपियों ने उनकी एक न सुनी और बेरहमी से पीटते रहे।
इनोवा गाड़ी से शुरू हुआ था विवाद
दरअसल यह पूरा विवाद राजभर बस्ती में दो पक्षों के बीच एक इनोवा गाड़ी को लेकर हुआ था। गाड़ी को लेकर हुए झगड़े में एक पक्ष के लोगों ने इनोवा में तोड़फोड़ कर दी। जब डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने पुलिस वाहन पर भी हमला कर दिया। जिसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। लेकिन उग्र भीड़ ने थानाध्यक्ष की एक नहीं सुनी और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष के सिर पर गंभीर चोटें आईं और उनका एक हाथ फैक्चर हो गया। जिसके बाद हमलावरों की यह बर्बरता अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
मुकदमा दर्ज, 20 आरोपी जेल भेजे गए
वहीं, इस हमले के बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा की ओर से 34 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब तक इस मामले में 20 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
वायरल वीडियो ने भड़काया जनाक्रोश
वहीं, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में थानाध्यक्ष को मारते हुए साफ देखा जा सकता है कि हमलावरों में किसी तरह की दया या डर नहीं था। वे खुलेआम एक सरकारी अधिकारी पर हमला कर रहे थे। इस वीडियो को देखने के बाद इलाके में लोगों में भारी आक्रोश है और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।