मरीज ने जमीन पर बैठ लगाया खुद को ऑक्सीजन,
आजमगढ़ मंडलीय अस्पताल के वायरल वीडियो पर उठे सवाल
6 days ago
Written By: State Desk
प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक भले ही उत्तर प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दावे कर रहे हों, लेकिन ज़मीनी सच्चाई इससे इतर तस्वीर पेश कर रही है। ताज़ा मामला आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल का है, जहां से एक गंभीर रूप से बीमार मरीज का जमीं पर बैठकर खुदको ऑक्सीजन लगते वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद मामले में नर्सिंग अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
खुद से लगाया आक्सीजन
मिली जानकारी के मुताबिक ये वायरल वीडियो आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल का बताया जा रहा है। जहां विदिओं में स्पष्ट तौर पर गंभीर चेस्ट इंफेक्शन से पीड़ित एक एक युवक को जमीन पर बैठकर खुद से ऑक्सीजन लगते देखा जा सकता है। हैरानी की बात यह है कि इस पूरे समय उसके आस-पास कोई भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद नहीं दिखाई देता। यह दृश्य यह बताने के लिए काफी है कि अस्पताल प्रशासन की संवेदनशीलता और निगरानी व्यवस्था कितनी ढीली है।
युवक की हालत गंभीर
वहीं मरीज की पहचान 30 वर्षीय राजू यादव पुत्र पलटू यादव, निवासी तरवा थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उन्हें 17 जुलाई को चेस्ट इंफेक्शन के चलते आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि मरीज की हालत ऐसी थी कि वह लेट भी नहीं सकता था, इसलिए वह बैठकर ही ऑक्सीजन ले रहा था।
डॉक्टर के अनुसार, मरीज ने बिस्तर पर ही टॉयलेट कर दिया था, जिसके चलते चद्दर बदली जा रही थी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। डॉक्टर ने यह भी कहा कि वीडियो वायरल करना गलत था क्योंकि इससे मरीज की प्राइवेसी का उल्लंघन हुआ है।
नर्सिंग अधिकारी से मांगा गया जवाब
वहीं चिकित्सा अधीक्षक का दावा है कि मरीज की देखभाल के लिए दो डॉक्टर तैनात किए गए हैं और अब उसे वार्ड में शिफ्ट भी कर दिया गया है। यदि आवश्यकता पड़ी, तो उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया जाएगा। अस्पताल में स्टाफ की मौजूदगी की बात करते हुए उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि जब मरीज बेड से नीचे उतरा, तब किसी का ध्यान नहीं गया। वहीं मामला बढ़ता देख प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने नर्सिंग अधिकारी आशा यादव से स्पष्टीकरण मांगा है और आगे की कार्यवाही का संकेत दिया है।