सीतापुर जेल में बीमार पड़े आजम खां, परिवार ने जताई चिंता, सेहत पर फिर उठा सवाल,
सपा नेताओं की गैरहाजिरी बनी चर्चा का विषय
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सीतापुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से गुरुवार को उनकी पत्नी तंजीन फातिमा, छोटे बेटे अदीब आजम और पार्टी नेता शावेज खान मिलने पहुंचे। मुलाकात से पहले सभी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया और तय प्रक्रिया के तहत जेल परिसर में दाखिल हुए। यह मुलाकात करीब 1 घंटे 42 मिनट तक चली। परिजनों के मुताबिक आजम खां की तबीयत ठीक नहीं है और वह बेहद कमजोर हो चुके हैं। इस दौरान तंजीन फातिमा अपने साथ करीब 10 किलो दशहरी आम, कुछ आवश्यक दवाएं और खजूर लेकर पहुंचीं। उन्होंने जेल प्रशासन से आजम खां की सेहत की जानकारी भी ली।
मुलाकात के बाद अदीब ने बताई पिता की हालत
मुलाकात के बाद बेटे अदीब ने बताया कि अब्बू पहले से काफी कमजोर हो चुके हैं। जेल में स्वास्थ्य ठीक रहना संभव नहीं होता। हम कुछ जरूरी दवाएं और पसंदीदा फल लेकर आए थे। उन्होंने अपने पिता के हाल को शायरी में बयां करते हुए कहा कि लंबी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।
आजम खां पर 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
आजम खां अक्टूबर 2023 से सीतापुर जेल में बंद हैं। उन पर जमीन कब्जाने से लेकर बकरी और किताब चोरी तक के 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। अब तक 9 मामलों में फैसला आ चुका है, जिनमें से 6 में उन्हें सजा हुई है और 3 में बरी किया गया है। उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी फरवरी 2025 में जेल से रिहा हुए थे। शनिवार को वह भी अपने पिता से मिलने जेल पहुंचे थे। उस समय भी उन्होंने कहा था कि जेल के अंदर क्या ठीक हो सकता है? लेकिन किसी राजनीतिक बयान से परहेज किया।
आजम खां से मुलाकात में इस बार भी नहीं दिखे सपा नेता
दिलचस्प बात यह रही कि इस बार भी मुलाकात के दौरान कोई अन्य सपा नेता मौजूद नहीं था। जबकि पहले जब आजम खां से कुछ नेता मिलने आए थे, तब चर्चा काफी तेज हो गई थी। फिलहाल परिवार की ओर से उनकी तबीयत को लेकर चिंता जताई जा रही है, लेकिन जेल प्रशासन की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आजम खां की सेहत और कानूनी स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में यह मामला राजनीतिक रूप से और भी अहम हो सकता है।