अयोध्या हाईकोर्ट फ्लाईओवर पर अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई,
देर रात में वकीलों की कुर्सियां-मेज़ भी की गई जब्त
1 months ago
Written By: News Desk
Uttar Pradesh News: अयोध्या हाईकोर्ट के फ्लाईओवर के नीचे वकीलों द्वारा बनाई गई कुर्सियों और मेजों को देर रात नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने हटा दिया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट के आसपास अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को भी प्रशासन ने साफ़ कर दिया। यह मामला काफी समय से चर्चा में था क्योंकि फ्लाईओवर के नीचे सैकड़ों वकील कुर्सियां और मेज लगाकर बैठने का एक जगह बना चुके थे, जहां वे वादकारियों से बातचीत करते थे। इस वजह से क्षेत्र में भीड़ रहती थी और कई बार इसे हटाने की कोशिश हुई, लेकिन वकीलों के विरोध के कारण प्रशासन पीछे हटता रहा।
फ्लाईओवर के नीचे देर रात की गई कार्रवाई
आखिरकार देर रात करीब 12:30 बजे नगर निगम की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर फ्लाईओवर के नीचे लगी कुर्सियां और मेज हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी, सिविल लाइंस, कैंट, धूमनगंज सहित कई थानों की पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद थे। कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में रखी गई कुर्सियों और मेजों को नगर निगम के वाहन में लाद दिया गया। साथ ही सड़क किनारे अतिक्रमण करके बनाई गई दुकानों को भी प्रशासन ने हटाया।
प्रशासन ने अतिक्रमण पर दिखाया सख्त रुख
इस कार्रवाई से इलाके में व्याप्त भीड़-भाड़ और अतिक्रमण की समस्या पर काबू पाने की उम्मीद जताई जा रही है। नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि भविष्य में ऐसे अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। वकीलों के लिए भी उचित व्यवस्था बनाने पर विचार किया जाएगा ताकि उनकी जरूरतें पूरी हो सकें और प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन न हो।