अयोध्या में खेत में चारपाई पर सोते किसान की गला रेतकर हत्या,
गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने दर्ज की मुकदमा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अयोध्या जिले के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब मंगलवार सुबह एक किसान का खून से लथपथ शव खेत में पड़ा मिला। यह घटना पलिया गोवा गांव की है, जहां 40 वर्षीय किसान नागेंद्र यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह रात को अपने खेत में धान की रोपाई के लिए पानी भरने गया था। सुबह ग्रामीणों ने उसका शव देखा तो हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
चारपाई पर सोते समय किसान की गई हत्या
मृतक नागेंद्र कुमार उर्फ सोनू यादव, जिला जज के सेवानिवृत्त चालक राम प्रकाश यादव का इकलौता पुत्र था। वह खेती के साथ-साथ ई-रिक्शा भी चलाता था। विवाहित नागेंद्र के दो छोटे बच्चे भी हैं। वह सोमवार रात लगभग 10 बजे खेत में पानी लगाने निकला था। खेत गांव से करीब 100 मीटर की दूरी पर था, जो करौंदा गांव की ओर जाने वाले रास्ते के पास है। वहां वह चारपाई पर लेटा हुआ था, जहां किसी ने धारदार हथियार से उसका गला काट दिया।
फोरेंसिक टीम जुटा रही हत्या से जुड़े सबूत
घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो सबूत इकट्ठा कर रही है। प्रारंभिक जांच और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को आशंका है कि हत्या गांव की किसी पुरानी रंजिश के चलते की गई है। नागेंद्र की किसी से कोई पुरानी दुश्मनी या आपसी विवाद हो सकता है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।
पुलिस ने अज्ञात हमलावर पर दर्ज किया मुकदमा
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा है और लोग दहशत में हैं। दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है, जिससे पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।