अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा: दर्शन को जा रही बोलेरो ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई,
3 श्रद्धालुओं की मौत, 11 घायल
4 days ago Written By: Aniket Prajapati
गुरुवार तड़के लगभग 5 बजे अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें मध्य प्रदेश के रीवा से रामलला दर्शन के लिए जा रही बोलेरो ट्रक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है और हादसे की जांच कर रही है।
हादसा कहाँ और कैसे हुआ
पुलिस के मुताबिक यह हादसा थाना पूराकलंदर के कल्याण भदरसा गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ। रीवा से आए श्रद्धालु बोलेरो में सवार होकर अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा रहे थे। सुबह करीब पांच बजे बोलेरो की सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्करे हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य तुरंत शुरू कर घायलों को निकाला और उन्हें नजदीकी जिला अस्पताल भेजा।
राहत और जांच का काम जारी
घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है और पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर उनके चालकों व अन्य संबंधितों से पूछताछ शुरू कर दी है। थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी हादसे की पूरी स्थिति का सर्वे कर रहे हैं तथा यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस वजह से टक्कर हुई — तेज रफ्तार, लापरवाही या सड़क की स्थिति।
पिछले दिनों भी हुई सड़क दुर्घटना का हवाला
इससे पहले 6 दिसंबर को भी उत्तर प्रदेश में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था। सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर तड़के एक ट्रक ने रामलला के दर्शन कर लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस को टक्कर मारी थी। उस हादसे में एक महिला की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। उस बस में लगभग 40 श्रद्धालु महाराष्ट्र के जलगांव जिले से आए थे।अयोध्या और आसपास के हाईवे पर तीर्थयात्रियों से भरी गाड़ियों की बढ़ती आवाजाही के बीच सुरक्षा और ड्राइविंग नियमों का पालन आवश्यक बनाया जा रहा है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है और आगे के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।