औरैया की महिला कॉन्स्टेबल की इंस्टाग्राम रील्स पर मचा बवाल,
विभागीय जांच के आदेश
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक महिला कांस्टेबल द्वारा वर्दी में बनाए गए सोशल मीडिया वीडियोज के वायरल होने के बाद विवाद गहराता जा रहा है। महिला थाने में तैनात आरक्षी प्रोली भारद्वाज के इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़े ये वीडियोज बुधवार को इंटरनेट पर तेजी से फैल गए। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक ने तत्काल विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, औरैया के ककोर क्षेत्र स्थित महिला थाने में तैनात कॉन्स्टेबल प्रोली भारद्वाज के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो रील्स वायरल हो गईं। पहला वीडियो करीब 21 सेकंड का है, जिसमें प्रोली थाने में ड्यूटी के दौरान एक फरियादी के छोटे बच्चे को दुलारती नज़र आ रही हैं। बैकग्राउंड में बॉलीवुड का गाना "हाय मेरा दिल चुराके ले गया" सुनाई देता है। वहीं, दूसरे वीडियो की अवधि लगभग 28 सेकंड है, जिसमें कलेक्ट्रेट सभागार समेत अन्य प्रशासनिक स्थानों के दृश्यों को मिलाकर एक रील एडिट की गई है। इन दोनों रील्स के सोशल मीडिया पर आने के बाद विभागीय अनुशासन और वर्दी की गरिमा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
एसपी ने दिए जांच के निर्देश
वहीं रील वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि, इन वीडियोज को किस परिस्थिति में और किस उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन वर्दी में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पुलिस मैनुअल की सीमाओं को लेकर बहस जरूर छेड़ चुका है।
पुलिस करियर और सोशल मीडिया सक्रियता
बताते चलें कि, कॉन्स्टेबल प्रोली भारद्वाज पहले दिबियापुर थाने में तैनात थीं। करीब चार महीने पहले उन्हें अछल्दा थाने भेजा गया और वहां से केवल तीन महीने में उनका तबादला औरैया महिला थाने में कर दिया गया। गौर करने वाली बात यह है कि उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, और वह नियमित रूप से वीडियोज और रील्स साझा करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता के कारण उनके वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो जाते हैं।