पापा मुझे माफ कर देना… नेपाल की बहू और बेटों के ताने नहीं झेल पाई नेहा,
फंदे पर लटकी मिली युवती
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। एरवाकटरा थाना क्षेत्र के राजाराम नगरिया गांव में 21 वर्षीय युवती नेहा का शव घर के अंदर फंदे पर लटकता मिला। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी, जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया। परिजन नेहा को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कमरे से मिला सुसाइड नोट पूरे मामले को और गंभीर बना रहा है, जिसमें युवती ने अपनी परेशानियों और प्रताड़ना की बात लिखी है।
कमरे में बंद मिली नेहा, पुलिस ने तोड़ा दरवाजा घटना मंगलवार की सुबह सामने आई, जब छोटे सिंह की बेटी नेहा का शव कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। परिवार ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अंदर से बंद दरवाजा तोड़कर नेहा को नीचे उतारा। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुसाइड नोट में लिखा, मैं जिंदगी से बहुत परेशान हूं पुलिस को नेहा के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है। इस नोट को पढ़कर परिवार और ग्रामीण स्तब्ध रह गए। नेहा ने उसमें लिखा मैं अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हूं। नेपाल की बहू और उनके लड़के मुझे ताने देकर जलील करते हैं। मैं अब जीना नहीं चाहती। मेरे घरवालों का कोई दोष नहीं है। उन्हें परेशान न किया जाए। पापा, मुझे माफ कर देना। सुसाइड नोट में गांव की एक महिला और उसके बेटों पर प्रताड़ना का भी आरोप लगाया गया है।
पहले भी दर्ज हुआ था केस, बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप नेहा के पिता छोटे सिंह ने बताया कि 10 जून को उन्होंने एक शिकायत दर्ज कराई थी। नेहा उस दिन सुबह घर से बिना बताए चली गई थी और बाद में बरामद हुई। उसने बयान दिया कि दो युवक उसे बहला-फुसलाकर ले गए थे। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई।
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही थाना प्रभारी जीतमल चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट और पुराने मामले के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।