पुलिस के डर से छत से कूदा युवक, इलाज के दौरान मौत,
साइबर ठगी के लगे थे आरोप
8 days ago
Written By: STATE DESK
देशभर में बढ़ते साइबर अपराधों के बीच पुलिस जांच एजेंसियां लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां हरियाणा से आई पुलिस की छापेमारी से घबराकर एक युवक ने छत से छलांग लगा दी। जिसमे युवक की मौत हो गई।
साइबर ठगी का आरोपी था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के ओमनगर मोहल्ले के रहने वाला अंकुर चतुर्वेदी साइबर ठगी के एक मामले में आरोपी बताया जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के फरीदाबाद स्थित साइबर थाना पुलिस एक विवेचना के सिलसिले में अंकुर चतुर्वेदी के घर पहुंची थी। पुलिस की अचानक मौजूदगी से युवक घबरा गया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने जब उसे घेरने का प्रयास किया, तो वह घर की छत पर चढ़ गया और बिना किसी चेतावनी के छत से छलांग लगा दी।
इलाज के दौरान मौत
वहीं हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने तत्काल उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद हरियाणा पुलिस मौके से रवाना हो गई, जबकि स्थानीय औरैया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।न पुलिस का कहना है कि मामले की विधिक जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।