अभी भी सक्रिय है अतीक अहमद का गैंग, साढ़ू इमरान समेत 8 पर मुकदमा,
पुश्तैनी जमीन कब्जाने और रंगदारी मांगने का आरोप
1 months ago
Written By: STATE DESK
भले ही माफिया अतीक अहमद की मौत हो चुकी है, लेकिन उसका नेटवर्क अब भी जिले में सक्रिय बना हुआ है। ताजा मामला अतीक अहमद के साढ़ू इमरान अहमद से जुड़ा है, जिस पर जमीन कब्जाने, फर्जी दस्तावेजों से बिक्री करने और 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। पूरामुफ्ती थाना पुलिस ने इमरान समेत 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके बाद ये घटना कहीं न कहीं ये साबित कर रही है कि, भले ही माफिया ख़त्म हो गाया है। लेकिन उसका गैंग और उसके गुर्गे अभी भी साक्रिय बने हुए हैं।
पुश्तैनी जमीन को कब्जाने की साजिश
पूरा मामला बमरौली उपहार निवासी मनोज कुमार भारतीया की पुश्तैनी जमीन से जुड़ा है। पीड़ित के अनुसार, वर्ष 2001 में अतीक अहमद और उसके साढ़ू इमरान अहमद ने जमीन के असली मालिकों, रामदास, शोभ लाल, राम आसरे और ओंकार को अगवा कर बंधक बना लिया था। जान से मारने की धमकी देकर जमीन का फर्जी बैनामा सुरेश द्विवेदी के नाम करवाया गया।
दस्तावेज निरस्त होने के बाद भी जारी रहा फर्जीवाड़ा
हालांकि 2003 में उक्त बैनामा निरस्त करवा दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद हरिश्चंद्र नामक व्यक्ति के नाम से दोबारा फर्जी हस्तांतरण करवा लिया गया। इसके बाद जमीन के नामांतरण की प्रक्रिया कई बार दोहराई गई और 2022 में इमरान अहमद ने मोहम्मद सलमान, समीर और नसीम के नाम यह जमीन बेच दी।
आपत्ति जताने पर मांगी गई 5 करोड़ की रंगदारी
5 मार्च 2025 को जब पीड़ित ने इस फर्जीवाड़े पर आपत्ति जताई, तो आरोप है कि, इमरान अहमद और अन्य आरोपियों ने मारपीट कर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और धमकी दी कि जब तक पैसे नहीं दोगे, जमीन पर खेती नहीं करने देंगे।
डीएम के निर्देश पर जांच, केस दर्ज
जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज के जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग को जांच के आदेश दिए। जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर पूरामुफ्ती थाने में इमरान अहमद, हरिश्चंद्र, बीएल भारतीया, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद समीर, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद रहमान और राना सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं के साथ SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।