ANTF ने मादक तस्कर पकड़ा: 522 ग्राम स्मैक-हेरोइन बरामद,
सप्लाई चैन पर बड़ा झटका
3 days ago
Written By: Aniket Prajapati
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कमलेश रावत नामक एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में की गई छापेमार कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से कुल 522 ग्राम अवैध स्मैक/हेरोइन बरामद हुई। अधिकारियों के अनुसार इस ज़ब्ती की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये बताई जा रही है। यह गिरफ्तारी नशा तस्करी की आपूर्ति शृंखला को ठहराने के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
आरोपी की पृष्ठभूमि और कबूलनामे का खुलासा
गिरफ्तार कमलेश रावत बाराबंकी के लखियापुर गांव का निवासी है। पूछताछ में उसने एएनटीएफ को बताया कि वह मादक पदार्थ किसी व्यक्ति से खरीदकर कमीशन पर तस्करी का काम करता था। कमलेश ने स्वीकार किया कि लगभग 4–5 साल पहले पैर टूटने के कारण वह लंगड़ा हो गया और शारीरिक अक्षमता के चलते कोई मेहनत वाला काम नहीं कर पाया। इसी मजबूरी और आर्थिक संकट में उसने हेरोइन की तस्करी का रास्ता अपना लिया।
सहयोगियों की तलाश और जाँच जारी
ANTF ने बताया कि आरोपी से मिली महत्वपूर्ण सूचनाओं के आधार पर फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की जांच की जा रही है। इसके तहत तस्करी नेटवर्क के अन्य सहयोगियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं। जांच अधिकारी मानते हैं कि इस गिरफ्तारी से इलाके में मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को बड़ा झटका लगेगा और तस्करी पर नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिलेगी।
पिछली बड़ी दर्ज़ीब्ती का हवाला
ANTF ने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले 30 नवंबर को लखनऊ के विभूतिखंड इलाके से एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और विभूतिखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अर्टिगा कार सवार तीन तस्करों को पकड़ा गया था। उस कार्रवाई में अभियुक्तों के पास से करीब 550 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी, जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये आंकी गई थी। उन दोनों सफल कार्रवाइयों से पुलिस को नशा तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में मदद मिलने की उम्मीद है। पुलिस ने मामले में आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक धाराएँ लगाकर आगे की जांच तेज कर दी है।