लखनऊ में अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ तीन और एफआईआर,
फ्लैट व प्लॉट बुकिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: रियल एस्टेट की दुनिया में कभी बड़े नाम के तौर पर पहचान रखने वाली अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक बार फिर से गंभीर आरोपों में घिरी है। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की तीन और एफआईआर दर्ज की गई हैं। ये शिकायतें गुजरात की महिला समेत तीन अलग-अलग लोगों द्वारा दर्ज कराई गई हैं, जिनमें फ्लैट और प्लॉट बुक कराने के नाम पर पैसे लेने के बाद भी कब्जा न देने का आरोप लगाया गया है।
अब तक 200 से अधिक FIR दर्ज
गौरतलब है कि इससे पहले भी अंसल प्रॉपर्टीज के खिलाफ भूमि के नाम पर धोखाधड़ी के दो सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार नए पीड़ित सामने आ रहे हैं।
पहला मामला: गुजरात की महिला से प्लॉट के नाम पर ठगी
गुजरात के भरूच की निवासी सुनीता सिंह ने बताया है कि, उन्होंने 2010 में अंसल प्रॉपर्टीज से एक आवासीय प्लॉट बुक कराया था, जिसकी कीमत ₹28.81 लाख थी। सुनीता ने एडवांस के तौर पर ₹14.40 लाख रुपए जमा किए, जो उन्होंने होम लोन लेकर अदा किए थे। लेकिन 2021 में पता चला कि कंपनी ने बिना जमीन अधिग्रहण किए ही प्लॉट बेच दिया था। न कब्जा मिला और ना ही पैसा वापस मिल पाया।
दूसरा मामला: 15 साल बाद भी नहीं हुई प्लॉट की रजिस्ट्री
वहीं, शहीद पथ स्थित इंद्रप्रस्थ रेजीडेंसी निवासी प्रमोद कुमार अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि, 7 नवंबर 2010 को उन्होंने श्री कालोनाइजर एंड डवलपर्स के माध्यम से अंसल से एक प्लॉट बुक कराया। ₹6.40 लाख रुपए चुकाने के बावजूद अब तक प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं कराई गई।
तीसरा मामला: फ्लैट न देकर की गई धमकी
वहीं, अल्लूनगर निवासी दिनेश कुमार यादव का आरोप है कि, उन्होंने साल 2014 में अंसल से फ्लैट बुक कराया था और ₹1.85 लाख एडवांस में दिए। न केवल उन्हें अब तक फ्लैट पर कब्जा नहीं मिला, बल्कि जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो कंपनी के कर्मचारियों ने उन्हें धमकाया। जिसके बाद अब इन मामलों ने एक बार फिर से रियल एस्टेट में ग्राहकों की सुरक्षा और बिल्डरों की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अन्य पीड़ितों से भी आगे आने की अपील की जा रही है।