अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, हेड कॉन्स्टेबल और पत्नी की मौत,
बच्चे गंभीर घायल
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: नेशनल हाईवे 9 पर सोमवार दोपहर गजरौला थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। अमरोहा एसआईयू ब्रांच में तैनात हेड कॉन्स्टेबल जब्बार जैदी और उनकी पत्नी उर्सी की एक कार दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसे की खबर से पुलिस विभाग और उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिवार के साथ अमरोहा लौट रहे थे जब्बार जैदी
जब्बार जैदी मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के खतौली के रहने वाले थे। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे वह अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ कार से अमरोहा लौट रहे थे। गजरौला थाना क्षेत्र में नोबल स्कूल के सामने उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे की सीट पर बैठे जब्बार और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
बच्चे गंभीर रूप से घायल
हादसे के वक्त दोनों बेटे पीछे की सीट पर बैठे थे। टक्कर के बाद बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। तुरंत उन्हें डिडौली के चौधरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। हादसे के बाद कार बुरी तरह ट्रक के नीचे फंस गई थी। पुलिस को कार को निकालने के लिए उसका दरवाजा तोड़ना पड़ा। सूचना मिलने पर गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया।
पहले से खड़ा था ट्रक
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रक पहले से ही खराब होकर हाईवे किनारे खड़ा था। कार के तेज रफ्तार में होने के कारण समय पर ब्रेक नहीं लग सका और यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जांच जारी है। परिवार और गांव में शोक का माहौल है।