अमरोहा में प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए युवक ने रची खुद के अपहरण की साजिश,
फिरौती मांग पुलिस को किया हैरान
19 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
इश्क में लोग क्या-क्या नहीं कर जाते, लेकिन अमरोहा जिले में एक युवक ने प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए ही खुद के अपहरण का ढ़ोंग रच डाला, और इस नाटक में उसने अपने ही घरवालों से 5 लाख रुपये की फिरौती मांग ली। वहीं मामला सामने आते ही पुलिस से लेकर परिवार तक हर कोई हैरान रह गया।
खुद को गायब कर मांगी फिरौती
दरअसल पूरा मामला अमरोहा जिले के हरिओम नामक युवक से जुड़ा है, जिसने पहले तो खुद को गायब कर लिया और फिर अपने घरवालों को व्हाट्सएप पर अपहरण और फिरौती का मैसेज भेजा। युवक के परिवार ने जब मामले की सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस ने तुरंत लोकेशन ट्रेस कर हरियाणा से उसे खोज निकाला।
पुलिस जाँच में हुआ खुलासा
लेकिन असली सनसनी तब मची, जब पूछताछ में हरिओम ने कबूल किया कि, ये पूरी कहानी एक साजिश थी, जिसे उसने अपनी प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए रचा था। दरअसल, हरिओम का एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़की उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इससे बचने के लिए हरिओम ने ऐसा नाटक रचा ताकि उसे लड़की से छुटकारा मिल सके।
पुलिस ने कहा- होगि FIR
हालांकि, अब हरिओम खुद कानून के जाल में फंस चुका है। पुलिस ने इस झूठी साजिश को बेहद गंभीरता से लिया है और इस तरह के मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया है कि,“युवक ने जानबूझकर खुद को गायब किया और फिरौती की झूठी कहानी गढ़ी। ऐसे मामलों को गंभीर अपराध की श्रेणी में लिया जाता है और उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।”