एसिड से भरा केंटर पलटा,
हाई टेंशन लाइन से टकराने पर लगी भीषण आग, एक की जलकर मौत
21 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जहां गजरौला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मंडी धनोरा मार्ग पर स्थित कुमराला चौकी के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एसिड से भरा एक केंटर अचानक पलट गया और हाई टेंशन लाइन से टकरा गया।
हाई टेंशन लाइन से टकराते ही भड़की आग
बताया जा रहा है कि, केंटर के पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई। एसिड और हाई टेंशन लाइन की चिंगारी ने मिलकर कुछ ही मिनटों में आग को विकराल रूप दे दिया। इस हादसे में केंटर चालक की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास की कई दुकानें भी चपेट में आकर जलकर राख हो गईं।
मुंबई से रामपुर जा रहा था केंटर
मिली जानकारी के अनुसार, यह एसिड से भरा केंटर मुंबई से रामपुर की डिस्लरी के लिए जा रहा था। जैसे ही वाहन मंडी धनोरा मार्ग पर पहुंचा, कुमराला चौकी के पास यह अनियंत्रित होकर पलट गया और हादसे का शिकार हो गया।
पूरे इलाके में मचा हड़कंप
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया।
जांच में जुटी प्रशासनिक टीमें
फिलहाल प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। हादसे की असली वजह का पता लगाने के लिए एसिड लोडिंग, वाहन संतुलन और विद्युत तारों की ऊंचाई से जुड़ी पहलुओं पर मंथन किया जा रहा है।