पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को लखनऊ क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया,
देवरिया जमीन विवाद में होगी पूछताछ
5 days ago Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी और आजाद अधिकार सेना के प्रमुख अमिताभ ठाकुर को बुधवार तड़के करीब 2 बजे लखनऊ क्राइम ब्रांच ने शाहजहांपुर जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया। वह लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी। अधिकारियों ने सीधे उनके कोच में जाकर उन्हें बाहर निकाला और हिरासत में ले लिया। इस कार्रवाई के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के अकाउंट भी सस्पेंड कर दिए गए। फिलहाल पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए देवरिया ले गई है, जहां उनके खिलाफ एक जमीन आवंटन विवाद से संबंधित केस दर्ज है।
शाहजहांपुर स्टेशन से अचानक उठाए गए पूर्व IPS बता दें कि घटना रात के समय हुई, जब अमिताभ ठाकुर ट्रेन से उतर भी नहीं पाए थे। GRP के अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम पहले से स्टेशन पर तैनात थी। ट्रेन रुकते ही वे सीधा AC कोच में पहुंचे और उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई देवरिया की उस FIR के आधार पर की गई जिसमें जमीन आवंटन में गड़बड़ी का आरोप है।
पत्नी नूतन ठाकुर ने बताया-25 साल पहले ही जमीन सरेंडर कर दी थी अमिताभ ठाकुर की पत्नी और सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने इस कार्रवाई पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि यह जमीन विवाद कोई नया मामला नहीं है। साल 1999 में, जब अमिताभ ठाकुर देवरिया में SP थे, तब उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लॉट खरीदा था। नाम में गलती होने के कारण उन्होंने वह प्लॉट लगभग 25 साल पहले ही सरेंडर कर दिया था। नूतन ने आरोप लगाया कि तीन महीने पहले संजय शर्मा नाम के व्यक्ति ने लखनऊ के तालकटोरा थाने में FIR दर्ज कराई थी, जिसे बाद में देवरिया ट्रांसफर करा लिया गया। उनका कहना है कि जब सरकार ताकतवर होती है, तो इसी तरह लोगों को परेशान किया जाता है।
सुरक्षा को लेकर पत्नी ने जताई चिंता, पुलिस ने दी गिरफ्तारी की पुष्टि नूतन ठाकुर को पहले स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पति की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। कुछ देर बाद तालकटोरा थाने से उन्हें कॉल किया गया और बताया गया कि अमिताभ ठाकुर को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें पूछताछ के लिए देवरिया ले जाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के बाद उन्हें देवरिया की स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा।