यूपी के पियक्कड़ों से आबकारी विभाग मालामाल,
इस शहर के लोग एक महीने में गटक गए 32 करोड़ की शराब
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश का अमेठी जिला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार कारण कुछ अलग है। दरअसल यहां के शराब प्रेमियों ने इतनी ज्यादा शराब पी डाली कि, अमेठी अयोध्या मंडल में शराब बिक्री के मामले में पहले नंबर का जिला बन गया। जानकारी के मुताबिक अमेठी जिले में मई महीने के दौरान कुल 32 करोड़ रुपये की शराब बिक गई, जोकि यूपी सरकार द्वारा तय किए गए लक्ष्य से कहीं अधिक है।
130.63 प्रतिशत शराब बिक्री
आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, मई महीने में विभाग को 24.5 करोड़ रुपये की शराब बिक्री का लक्ष्य दिया गया था। लेकिन बिक्री रिकॉर्ड को देखते हुए अमेठी ने 130.63 प्रतिशत ज्यादा शराब बेच डाली। इस प्रदर्शन के साथ अमेठी यूपी सरकार के डैशबोर्ड पर सीधे सातवें पायदान पर पहुंच गया है।
अवैध शराब पर कार्रवाई से प्राप्त हुई उपलब्धि
जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार आर्य के अनुसार, इस बिक्री में बढ़ोतरी की वजह सरकार की नई आबकारी नीति और वैवाहिक सीजन रहा है। साथ ही अवैध शराब पर लगातार की जा रही कार्रवाई ने भी कानूनी शराब की बिक्री में बढ़ोतरी की।
अमेठी जिले में आबकारी विभाग और पुलिस की साझा कार्रवाई से अवैध शराब के नेटवर्क पर शिकंजा कसा गया है। इसका असर यह हुआ कि कानूनी शराब की बिक्री बढ़ी और सरकार को भी भारी राजस्व प्राप्त हुआ। एक तरफ जहां विभाग को लक्ष्य से ज्यादा आमदनी हुई, वहीं दूसरी ओर अमेठी की यह उपलब्धि विभाग के लिए चर्चा का विषय बन गई है।