6 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद, 22 गैंग और 4 इनामी गिरफ्तार,
अमेठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। अमेठी पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले में अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। गौकशी, मादक पदार्थों की तस्करी, चोरी, हिस्ट्रीशीटर और गुंडा एक्ट के तहत बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। चोरी, शराब तस्करी और शस्त्र अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान में पुलिस ने करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ और हथियार बरामद किए हैं।
गौकशी और चोरी के मामलों में कार्रवाई अमेठी पुलिस ने गौकशी में शामिल एक अभियुक्त पर गुंडा एक्ट और 5 अभियुक्तों पर हिस्ट्रीशीटर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। चोरी के कुल 127 मामलों में से 108 का खुलासा करते हुए चोरों को जेल भेजा गया। आबकारी अधिनियम के तहत 324 मामले दर्ज किए गए और 325 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान 3460 लीटर देशी शराब, 80 किलो लहन और तीन भट्टियों को नष्ट करवाया गया।
मादक पदार्थों की भारी बरामदगी एनडीपीएस एक्ट के तहत 149 मुकदमों में 161 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इनके कब्जे से करीब 30 लाख रुपये कीमत का 120 किलो गांजा, 6 करोड़ रुपये कीमत का लगभग 6 किलो स्मैक, 155 ग्राम मार्फीन और 112 ग्राम चरस बरामद हुआ। कुल मादक पदार्थों की कीमत लगभग 6 करोड़ 21 लाख रुपये है।
हथियार और शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई शस्त्र अधिनियम के तहत 102 मामलों में 111 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने दो शस्त्र फैक्ट्री, एक फैक्ट्री मेड पिस्टल, 106 देशी कट्टा/पिस्टल, 129 कारतूस और 9 चाकू बरामद किए। गैंगेस्टर अधिनियम के तहत 19 मुकदमों में 69 अभियुक्तों पर कार्रवाई हुई और दो संपत्तियों को जब्त किया गया, जिनकी कीमत लगभग 6.5 लाख रुपये है।
गुंडा और हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों पर नजर गुंडा अधिनियम के तहत 102 अभियुक्तों को जेल भेजा गया और 16 जिलाबदर मामलों में 6 अपराधियों को जेल भेजा गया। जिले में कुल 22 सक्रिय गैंग चिन्हित किए गए हैं, जिनमें 80 अपराधी शामिल हैं। चार इनामिया अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अमेठी पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर अपराधियों पर सख्त नजर बनाए हुए है।