अमेठी में BJP विधायक के भतीजे समेत 3 युवकों को नाबालिग से गैंगरेप के मामले में हुई गिरफ्तारी,
पुलिस पर केस दबाने के लगाए गए गंभीर आरोप
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बीजेपी विधायक सुरेश पासी के भतीजे समेत तीन युवकों पर एक 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का आरोप लगा है। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि, पीड़िता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में केवल अपहरण का मामला दर्ज किया और बाद में दबाव में आकर गैंगरेप की धाराएं जोड़ीं।
मामले की शुरुआत और पुलिस की कार्रवाई
8 जून की रात को पीड़िता घर से गायब हो गई। उसकी मां ने बताया कि उसकी बेटी के साथ-साथ घर से 80 हजार रुपये और गहने भी गायब थे। अगले दिन एक युवक ने फोन करके बताया कि लड़की रायबरेली बस स्टॉप पर बैठी है। जब मां वहां पहुंची, तो लड़की ने बताया कि बीजेपी विधायक सुरेश पासी के भतीजे रवि कुमार और उसके दो साथियों ने उसे उठाकर जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया। वह वहां से भाग निकली और रातभर एक झोपड़ी में छिपी रही।
पुलिस पर दबाव बनाने के आरोप
पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि जब वह थाने पहुंची, तो पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें धमकाया और समझौता करने के लिए दबाव डाला। मां का कहना है कि पुलिस ने उनसे कहा कि यह बड़े लोगों का मामला है, तुम उनसे नहीं लड़ सकती। मंत्री और प्रधान का मामला है, तुम्हें मार दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने उन्हें 80 हजार रुपये और गहने लेकर मामला खत्म करने की हिदायत दी ।
मजिस्ट्रेट के सामने बयान के बाद केस में बदलाव
16 जून को पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया, जिसमें उसने तीनों आरोपियों पर सीधे गैंगरेप का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने मामले में पॉक्सो एक्ट और गैंगरेप की धाराएं जोड़ीं। बता दें कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
पुलिस का पक्ष
मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई है। हालांकि, उन्होंने पीड़िता के परिवार के आरोपों को निराधार बताया। उनका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सच सामने आ जाएगा।
न्याय की मांग
दरअसल, पीड़िता की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह न्याय चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी बेटी के साथ जो हुआ वो किसी के साथ नहीं होना चाहिए। मैं चाहती हूं कि आरोपियों को सख्त सजा मिले।