पति ने पत्नी को प्रेमी बताकर करवा दी दूसरी शादी,
पत्नी बोली– सब झूठ, पुलिस ने जबरन कराया…
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अमेठी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ मंदिर में शादी करा दी। वायरल वीडियो में युवक-युवती वरमाला बदलते दिख रहे हैं और मामला चर्चा का विषय बन गया है। घटना कमरौली थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव की बताई जा रही है। विवाद में दोनों तरफ से गंभीर आरोप हैं। पति ने कहा पत्नी प्रेमी से संपर्क में रहती थी जबकि पत्नी ने बताया कि यह शादी जबरन करवाई गई और पुलिस भी इसमें शामिल रही। थाना प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार शिव शंकर प्रजापति की शादी 2 मार्च 2025 को उमा प्रजापति से रानीगंज गांव में हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद दंपति के बीच अनबन शुरू हो गई। आरोप है कि शिव शंकर ने अपनी पत्नी के कथित प्रेमी को बुलाकर मंदिर में दोनों की शादी करा दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों को वरमाला पहनाते देखा गया, जिससे यह मामला सार्वजनिक हुआ और चर्चा बढ़ गई।
पत्नी और प्रेमी के आरोप उमा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने अपनी मर्जी के खिलाफ यह शादी करवाई। उमा का कहना है कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती थी और पति के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध होने के कारण ही उसने यह षड्यंत्र रचा। वहीं उस व्यक्ति विषय में बताया गया विशाल ने दावा किया कि पुलिस ने उसे जबरन उठाकर शादी कराने के लिए दबाव डाला, उन्हें पीटा गया और उनकी मर्जी के बिना शादी कराई गई। दोनों का कहना है कि इस पूरी क्रिया में उनके खिलाफ गलत तरीके से दबाव बनाया गया।
पुलिस का पक्ष और जांच कमरौली थाने के प्रभारी मुकेश ने मीडिया को बताया कि शिकायतियों के बयान आपस में मेल नहीं खाते और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि उमा ने अपनी मर्ज़ी से शादी करने का हलफनामा दिया है, इसलिए फिलहाल पुलिस निष्पक्ष तरीके से सभी बयानों की पड़ताल कर रही है। थाना प्रशासन ने कहा है कि जो भी सच्चाई सामने आएगी उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।