अमेठी एक्सप्रेसवे पर हुआ सड़क हादसा, पिता का शव लेकर लौट रही एम्बुलेंस की टक्कर से 5 की मौत,
बेटे की भी गई जान
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अमेठी ज़िले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हरियाणा से बिहार जा रही एक एम्बुलेंस तेज़ रफ्तार में पिकअप वाहन से पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में एक बेटा भी शामिल है, जो अपने पिता के शव को लेकर घर लौट रहा था।
पीछे से तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने मारी टक्कर
हादसा अमेठी के मुसाफिरखाना क्षेत्र में माइल स्टोन संख्या 59.70 के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एम्बुलेंस की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे थी। सामने पिकअप वाहन खड़ा था, जिसका टायर पंचर होने के कारण ड्राइवर सड़क किनारे उसे ठीक करवा रहा था। जैसे ही उसने गाड़ी स्टार्ट की, एम्बुलेंस पीछे से आकर सीधी टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
ड्राइवर और एक व्यक्ति की मौके पर मौत
हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और आसपास के लोगों ने तुरंत मदद की और एम्बुलेंस में फंसे चार लोगों को बाहर निकाला। ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठे एक व्यक्ति को बाहर निकालना मुश्किल था क्योंकि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह दब चुका था। स्थानीय पुलिस और यूपीडा की टीम ने दरवाज़ा तोड़कर दोनों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाकी चार को नज़दीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान तीन और लोगों की जान चली गई।
हादसे में बिहार-हरियाणा के पांच लोगों की मौत
मृतकों की पहचान राजकुमार शर्मा, रवि शर्मा, फुलो शर्मा (तीनों समस्तीपुर, बिहार), एम्बुलेंस ड्राइवर सरफराज और सहायक आबिद (हरियाणा निवासी) के रूप में हुई है। हादसे में शम्भू राय (समस्तीपुर) गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक राजकुमार, अपने पिता अशोक कुमार का शव एम्बुलेंस से लेकर बिहार लौट रहे थे। अशोक कुमार की उसी सुबह गुड़गांव में एक्सीडेंट में मौत हो गई थी।
सीएम योगी ने अमेठी हादसे पर जताया गहरा शोक
जिला अधिकारी संजय चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर शोक जताया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुसाफिरखाना तहसील में एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिससे परिजन जानकारी प्राप्त कर सकें।