अम्बेडकरनगर में सरयू नदी में महादेवा घाट पर पांच युवक नहाने उतरे,
एक की मौत, दो सगे भाई अब भी लापता
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अम्बेडकरनगर जिले के टांडा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक बेहद दुखद और हृदयविदारक हादसा हो गया। कश्मीरिया मोहल्ले के पांच युवक सरयू नदी के महादेवा घाट पर नहाने के लिए पहुंचे थे। वहां अचानक गहरे पानी में चले जाने से सभी युवक डूबने लगे। घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों और नाविकों ने तुरंत प्रयास करते हुए तीन युवकों को बाहर निकाल लिया। इनमें अभिषेक नाम के युवक की हालत गंभीर थी, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य दो युवक बप्पी और ब्रजेश को बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि ब्रजेश की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
सरयू में नदी डूबे सगे भाई
घटना की खबर मिलते ही पुलिस और राहत दल के साथ गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंची। प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया, जो लापता युवकों की तलाश में जुटी हुई है। डूबे हुए दो युवकों की पहचान अजय और विजय के रूप में हुई है, जो सगे भाई हैं और अब तक लापता हैं।
डूबे युवकों के परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
इस हादसे से पूरे मोहल्ले और पीड़ित परिवारों में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि महादेवा घाट पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगा है और न ही कोई तैराक या लाइफ गार्ड मौजूद रहता है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि घाट पर उचित सुरक्षा इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और लापता युवकों की खोज जारी है। प्रशासन की ओर से राहत और खोजबीन का कार्य तेज कर दिया गया है। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार की खुशियों को उजाड़ गया, बल्कि पूरे क्षेत्र को गमगीन कर गया।