अलीगढ़ में बेवफा पत्नी का खूनी खेल,
प्रेमी से कराई पति की दिनदहाड़े हत्या, दोनों गिरफ्तार
15 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें प्रेम संबंधों में बाधा बन रहे पति को पत्नी ने अपने प्रेमी के जरिए साजिशन मौत के घाट उतरवा दिया। थाना बरला क्षेत्र के कस्बा बरला में हुई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी और पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सात साल का अवैध संबंध बना हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेश की पत्नी का गांव के ही मनोज नामक युवक से पिछले सात सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। जब इस रिश्ते की भनक सुरेश को लगी, तो उसने इसका विरोध करना शुरू किया। पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होने लगे। पत्नी को यह विरोध बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रच डाली।
दिनदहाड़े घर के सामने मारी दो गोलियां
पत्नी ने पहले प्रेमी को हत्या के लिए उकसाया और उसे तमंचा उपलब्ध कराया। फिर प्रेमी मनोज ने सुरेश को उसके ही घर के सामने गोली मार दी। उसने सीने में दो गोली दागी जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में चीख-पुकार गूंज उठी।
प्रेमी ने थाने पहुंचकर किया जुर्म कबूल
हत्या के बाद आरोपी प्रेमी खुद थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी महिला और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फोन में मिले आपत्तिजनक वीडियो और फोटो
जांच के दौरान पुलिस को आरोपी प्रेमी के मोबाइल से कई अश्लील फोटो और वीडियो भी बरामद हुए हैं, जो इस रिश्ते की पुष्टि करते हैं। पुलिस अब डिजिटल सबूतों के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर राही है।
क्या बोली पुलिस
वहीं, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि, मृतक की पत्नी का युवक मनोज से लंबे समय से अवैध संबंध था और गांव के लोगों ने उन्हें कई बार साथ भी देखा था। इसी विवाद में पति की हत्या कर दी गई। मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की सख्त कार्रवाई की जा रही है।