अलीगढ़ में किन्नरों के दो गुटों में भिड़ंत, सड़क पर नग्न होकर किया प्रदर्शन,
घंटों तक लगा जाम
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मामला वसूली और क्षेत्र बंटवारे को लेकर था। पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि किन्नरों ने अपने कपड़े उतारकर सड़क पर नग्न प्रदर्शन शुरू कर दिया और एक-दूसरे को दौड़ाकर पीटने लगे। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे करीब दो किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
मालगोदाम इलाके में किन्नरों के दो गुटों में झगड़ा
यह घटना बन्नादेवी के मालगोदाम इलाके की है। पुलिस के अनुसार, मालगोदाम और मसूदाबाद बस स्टैंड के पास रोडवेज बसों में रुपए वसूली को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। एक पक्ष का आरोप था कि दूसरा पक्ष उनकी सीमा में घुसकर बसों से जबरन रुपए वसूलता है। कई बार समझाने के बाद भी वे नहीं माने। गुरुवार रात को जब उन्हें रोका गया, तो विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इस बीच एक पक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि दूसरे गुट में शामिल कुछ किन्नर असली नहीं हैं, बल्कि पुरुष हैं जो किन्नर बनकर लोगों से अवैध वसूली करते हैं। यह बात सुनते ही आरोपित पक्ष के किन्नरों ने गुस्से में आकर अपने कपड़े उतार दिए और नग्न होकर प्रदर्शन करने लगे। किन्नरों का यह दृश्य देखकर सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
तीन घंटे तक चला किन्नरों का हंगामा
सूचना पर बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन किन्नर मानने को तैयार नहीं थे। करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा। बता दें कि वरिष्ठ अफसरों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत कराया गया। पुलिस का कहना है कि अगर किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिलती है तो मामला दर्ज कर जांच की जाएगी और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।