अलीगढ़ में STF और पुलिस की देर रात मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार,
दो इनामी अपराधी घायल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ी कार्रवाई हुई, जब पुलिस और एसटीएफ (STF) की टीम ने अवैध हथियार बनाने वाले बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया। जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए। इसके बाद सभी बदमाशों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घायलों को पहले सीएचसी और फिर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़
आगरा एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में छिपे हुए हैं। इस सूचना पर टप्पल पुलिस और आगरा एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। उन्हें यमुना एक्सप्रेसवे के कृपालपुर अंडरपास के नीचे एक ब्रीजा कार में संदिग्धों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। जब पुलिस वहां पहुंची, तो बदमाशों ने तुरंत गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दो आरोपी घायल हो गए। वहीं चारों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
गिरफ्तार अपराधियों पर दर्ज हैं कई गंभीर केस
गिरफ्तार आरोपियों में अलीगढ़ के टप्पल निवासी मुस्तकीम उर्फ मोलम, हरियाणा के पलवल जिले के दो निवासी आजाद और असलम, और गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र का अमनपाल शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, ये सभी पेशेवर अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
अवैध हथियार बेचने का काम करते थे आरोपी
बता दें कि चार बदमाशों में से दो बदमाश जिनका नाम मुस्तकीम और आजाद उनके के पैर में गोली लगी है। दोनों पर इनाम भी घोषित है मुस्तकीम पर टप्पल में ₹25,000 और मथुरा के रिफाइनरी थाने में ₹20,000 का इनाम है, जबकि आजाद पर भी मथुरा पुलिस ने ₹25,000 का इनाम घोषित कर रखा है। ये आरोपी अवैध हथियार बनाकर बेचने के अलावा एटीएम बदलकर लोगों से ठगी भी करते थे। मुस्तकीम के खिलाफ टप्पल थाने में हथियार फैक्ट्री चलाने का मामला दर्ज है, जबकि आजाद पर मथुरा में ठगी के कई केस दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और गुरुवार को सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से और भी अपराधियों के बारे में जानकारी मिल सकती है।