अलीगढ़ में रिश्तों की मर्यादा तार-तार, चाची को भगा ले गया भतीजा,
अब चाचा को दे रहा धमकी, ऑडियो हुआ वायरल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ ज़िले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सगी चाची के साथ प्रेम संबंध में पड़कर फरार हुए युवक ने अब अपने चाचा को जान से मारने की धमकी दी है। यह मामला इटावली बुढ़ासी गांव का है और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपी भतीजे ने चाचा को फोन कर जमकर गालियां दीं और पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी। इस धमकी का ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया है।
सगी चाची संग प्रेम में पड़ गया भतीजा
पीड़ित जयराम पुत्र होतीलाल का विवाह 12 साल पहले सोनिया नाम की महिला से हुआ था। दोनों के तीन बच्चे हैं और जयराम राममिस्त्री का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। कुछ समय पहले जयराम की पत्नी सोनिया का प्रेम प्रसंग अपने ही भतीजे छोटू उर्फ राजन सिंह से हो गया। जब परिवार को इसकी जानकारी हुई तो छोटू का घर आना-जाना बंद करा दिया गया।
पहले भी युवक अपने चाची संग फरार हुआ था
इसके बावजूद मई 2025 में छोटू सोनिया और उसके दो बच्चों को लेकर फरार हो गया। जयराम का आरोप है कि उसकी पत्नी को भगाने में उसके ससुराल पक्ष का भी हाथ है। उसने अपने साले बंटी पर आरोप लगाया है कि वह 23 मई को सोनिया और दोनों बच्चों को मायके ले जाने के बहाने लाया और बाद में उन्हें छोटू के साथ भेज दिया। जयराम ने यह भी बताया कि फरवरी में भी उसकी पत्नी अपने भतीजे के साथ भाग गई थी लेकिन कुछ दिन बाद वापस आ गई थी। इसके बाद दोनों के बीच रोज झगड़े होने लगे और वह मायके चली गई। अब दोबारा इसी तरह से वह बच्चों समेत फिर से गायब हो गई है।
भतीजे की धमकी से सहमा चाचा
सबसे गंभीर बात यह है कि आरोपी भतीजे ने फोन कर धमकी दी कि वह जयराम का पूरा वंश खत्म कर देगा। इस धमकी के बाद से जयराम डरा हुआ है और उसे बच्चों की जान का खतरा सता रहा है। उसने पुलिस से इस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।