अलीगढ़ में दारोगा और सिपाही ने नाबालिग भाई-बहन को बेरहमी से पीटा,
वीडियो वायरल होने पर मामला दर्ज
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दारोगा और सिपाही ने गांव के ही दो नाबालिग भाई-बहन को बेरहमी से पीटा। यह घटना 14 जून की है, लेकिन इसका वीडियो आज वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना का कारण एक पालतू कुत्ते के काटने को लेकर हुआ विवाद बताया गया है।
कुत्ते के काटने पर भड़के दारोगा और सिपाही
दरअसल, यह पुरा मामला कुंजलपुर गांव का है, जहां के रहने वाले दारोगा भीम प्रकाश और उनका भाई सिपाही लखमीचंद लोधी छुट्टियों में अपने गांव आए हुए थे। दारोगा की पोस्टिंग सहारनपुर और सिपाही की बरेली में है। गांव में उनके पड़ोस में एक ही बिरादरी का परिवार रहता है, जिन्होंने एक कुत्ता पाल रखा है। बताया गया कि जब वह परिवार अपने कुत्ते को टहला रहा था तभी उसने दारोगा और सिपाही के परिवार के एक सदस्य को काट लिया।
नाबालिग को घर से घसीटकर सड़क पर पीटा
इस घटना से गुस्साए दोनों भाई पड़ोसी के घर में घुस गए और नाबालिग लड़के को सड़क पर घसीटकर लाए। इसके बाद उसे लाठी-डंडों और थप्पड़ों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, जब उसकी बहन भाई को बचाने आई तो उसे भी जमीन पर गिराकर मारा गया। यह पिटाई करीब 10 मिनट तक चली। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान गांव के कई लोग मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया बल्कि कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर उनके परिजन और गांववाले दौड़े। काफी कोशिशों के बाद बच्चों को बचाया गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
वीडियो सामने आते ही दारोगा-सिपाही पर FIR दर्ज
सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर तत्काल FIR दर्ज की गई है। पीड़ित बच्चों का मेडिकल कराया गया है और आगे की जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मामला बेहद गंभीर है और पूरे गांव में इसकी चर्चा है।