अलीगढ़ में ‘लव जिहाद’ का आरोप: नाबालिग छात्रा से दोस्ती कर ब्लैकमेल,
धर्म परिवर्तन का दबाव
3 days ago
Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चिंतित करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग छात्रा के परिवार ने युवक पर धर्म और पहचान छिपाकर दोस्ती कर शारीरिक शोषण व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि आरोपी ने बेटी को इंस्टाग्राम पर ‘हिमांशु’ नाम से दोस्त बनाया, बाद में उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया और जबरन धर्म परिवर्तन व विवाह के लिए दबाव डाला। पीड़िता के परिजनों ने बयान दर्ज कराने के साथ करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अलीगढ़ पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच की जाएगी।
मामला क्या है — पिता के आरोपों का सार
पीड़िता के पिता का कहना है कि करीब एक साल पहले उनकी बेटी से एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और खुद को हिंदू नाम ‘हिमांशु’ बताया। बाद में आरोपी ने छात्रा के साथ शारीरिक शोषण किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने बेटी को जबरन शादी और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला। छात्रा के ट्यूशन जाते समय भी आरोपी द्वारा उसे रास्ते में रोककर धमकाया जाने का दावा किया गया है। परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
स्थानीय प्रतिक्रिया और करणी सेना का हस्तक्षेप
मामले के सामने आने पर करणी सेना के कार्यकर्ता भी थाने पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। परिवार ने करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई और मीडिया के सामने आरोप दोहराए। स्थानीय लोगों में इस मामले को लेकर रोष बना हुआ है और वे चाहते हैं कि पुलिस शीघ्र कार्यवाही करे।
पुलिस की प्रतिक्रिया और आगे की कार्रवाई
अलीगढ़ पुलिस ने कहा है कि तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है और सभी पहलुओं की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच को तत्परता से पूरा करने का आश्वासन दिया है।