नरेंद्र मोदी को बनाया जाए ‘सुप्रीम लीडर’, मौलाना ने न्यूयॉर्क राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को लिखा पत्र,
विश्व शांति के लिए अनोखी मांग
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
अलीगढ़ के एक मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इफराहिम चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अनोखी और बड़ी पहल करते हुए न्यूयॉर्क स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (UNSC) को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘सुप्रीम लीडर’ घोषित करने की अपील की है। मौलाना ने अपने पत्र में विश्व में बढ़ती अशांति, युद्ध की संभावनाओं और मानवता पर मंडरा रहे संकट का हवाला देते हुए कहा है कि, ऐसे समय में वैश्विक मंच पर मोदी जैसे नेता की जरूरत है।
क्यों जरूरी है मोदी जैसा नेतृत्व ?
पत्र में मौलाना ने लिखा है कि, “आज दुनिया के हालात बेहद चिंताजनक हैं। एक देश दूसरे देश से लड़ने के लिए तैयार बैठा है, हथियारों की होड़ लगी है, और मानवता खतरे में है। ऐसे में एक ऐसा लीडर चाहिए जिसकी सोच में केवल शांति हो, इंसानियत हो और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना हो।” उन्होंने कहा है कि, भारत की संस्कृति, जो हर जीव-जंतु और मानव के जीवन के सम्मान को महत्व देती है, आज की दुनिया के लिए एक आदर्श हो सकती है और इस विचारधारा को आगे बढ़ाने वाला नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
वैश्विक लोकप्रियता का दिया हवाला
मौलाना इफराहिम चौधरी ने यह भी कहा है कि, मोदी जी को दुनिया के तमाम नेताओं से समय-समय पर शांति और सहयोग के मसले पर सलाह ली जाती है। उनकी लोकप्रियता और प्रभाव ने भारत को वैश्विक कूटनीति का केंद्र बना दिया है। ऐसे में नरेंद्र मोदी को दुनिया का सुप्रीम लीडर घोषित किया जाए ताकि वैश्विक मंच पर एक ऐसी आवाज हो जो मानवता की रक्षा कर सके।
वसुधैव कुटुंबकम का दिया संदेश
मौलाना ने अपने पत्र में भारतीय विचारधारा की झलक देते हुए कहा है कि, “हमारे देश में सभी जीवों के जीवन की परवाह की जाती है। यहां की सोच कहती है, ‘सभी एक ही परिवार का हिस्सा हैं’। आज अगर इस सोच को वैश्विक रूप दिया जाए, तो दुनिया में शांति संभव है।”