अलीगढ़ में प्रेम प्रसंग बना खून की वजह, घर के बाहर खड़े युवक की गोली मारकर हत्या,
पत्नी का प्रेमी निकला आरोपी
16 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब उसका भाई बचाने के लिए दौड़ा, तो हमलावर ने उस पर भी फायर किया, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। चौंकाने वाली बात ये रही कि हत्या के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और बोला कि मैंने हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लो। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी मृतक की पत्नी का प्रेमी है। पुलिस ने आरोपी और मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है।
घर के बाहर खड़ा था युवक तभी मारी गोली
घटना अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र की है। मृतक युवक अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी एक युवक आया और बिना कुछ कहे तमंचे से उसके ऊपर गोली चला दी। गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर उसका भाई बाहर आया और जब उसने हमलावर को रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उस पर भी फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली उसके पास से गुजर गई और वह सुरक्षित रहा।
हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी
इस वारदात के बाद जो हुआ, वह और भी चौंकाने वाला था। आरोपी युवक खुद ही थाने पहुंच गया और पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने कहा कि उसने हत्या कर दी है और उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया। मृतक की पत्नी और आरोपी के बीच प्रेम संबंध होने की जानकारी सामने आई है। इसी वजह से हत्या की बात कही जा रही है। पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसपी बरला मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।