महाकुंभ भगदड़ में हुई मौतों पर अखिलेश का हमला,
कहा- जितनी बताई गई उससे कहीं ज्यादा हुई मौतें
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को सपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में बोलते हुए उन्होंने महाकुंभ में हुई मौतों, महंगाई, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने महाकुंभ में 37 मौतों का आंकड़ा बताया, लेकिन मीडिया ने जब सच्चाई सामने लाई तो असल में मरने वालों की संखया 82 थी। अखिलेश ने सवाल उठाया कि आखिर इन आंकड़ों को क्यों छिपाया गया? क्या इसलिए ताकि सरकार को मुआवजा न देना पड़े? उन्होंने यह भी दावा किया कि हादसे के बाद सरकार ने लोगों के घर-घर कैश बांटा। उन्होंने पूछा कि ये नकदी किसकी थी, किसने दी, किसके आदेश पर बांटी गई और जो कैश बचा उसका क्या हुआ?
अखिलेश ने महंगाई-बिजली मुद्दे पर सरकार को घेरा
दरअसल, महंगाई पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि आज सोने का भाव एक लाख के पार चला गया है। ऐसे में गरीब पिता अपनी बेटी की शादी में जेवर तक नहीं दिला सकता। उन्होंने तंज कसा कि क्या यही है भाजपा का सबका साथ और सबका विकास है? उन्होंने कहा कि इस सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। इसके साथ ही बिजली व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आगे बोला कि एक वक्त बिजली विभाग मुनाफे में था, लेकिन अब घाटे में पहुंच गया है। कोई नया प्लांट नहीं लग रहा सिर्फ निजीकरण हो रहा है। जब तक बिजली सस्ती नहीं होगी, तब तक कोई उद्योग राज्य में नहीं आएगा।
भाजपा धर्म के नाम पर चला रही है सरकार- अखिलेश यादव
अखिलेश ने वक्फ कानून को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को मेले, मिठाई और लोगों की एकता से परेशानी है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा धर्म के आधार पर सरकार चला रही है। गरीब कार्यकर्ता कोई बात कह दे तो उस पर एफआईआर दर्ज हो जाती है, लेकिन नफरत फैलाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
सरकारी योजनाओं में धांधली का आरोप
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं में भारी धांधली हो रही है और एजेंसियों से पैसे लेकर सिर्फ प्रचार के लिए फोटो खिंचवाई जा रही हैं। अखिलेश ने कहा कि यूपी के हर विभाग में भ्रष्टाचार फैला हुआ है और सरकार केवल दिखावे में व्यस्त है।