आगरा में पति की हत्या कर फंदे से लटकाया, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की साजिश,
जमीन के लिए दिया खौफनाक वारदात को दिया अंजाम
18 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा के फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के दुल्हारा गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और फिर लाश को साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। घटना के बाद महिला मोहल्ले वालों के सामने रोने-चिल्लाने लगी और दावा किया कि उसके पति ने आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस की जांच में हत्या की पूरी साजिश सामने आ गई और महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
सुबह घर में मिली लाश, पत्नी ने बताया था सुसाइड
रविवार सुबह दुल्हारा गांव में सुरेश सिंह (45) का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। पत्नी प्रीति ने आसपास के लोगों और पुलिस को बताया कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव की जांच में कई चोट के निशान पाए गए। कमरे में खून से सना डंडा भी मिला, जिससे पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और रिपोर्ट में भी चोट के निशान की पुष्टि हुई। वहीं शक के आधार पर पुलिस ने पत्नी प्रीति को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने पति से जमीन को लेकर झगड़ा करती थी। वह चाहती थी कि पति 8 बीघा जमीन उसके नाम कर दे, लेकिन पति ने मना कर दिया। इस पर प्रीति ने मलपुरा निवासी वीरू उर्फ वीरी के साथ मिलकर पति को मारने की योजना बनाई।
शादी समारोह में हुई थी प्रेमी से मुलाकात
प्रीति ने बताया कि उसकी वीरू से मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। पहले वह उसे मुंहबोला भाई बताती थी, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं। शनिवार रात को दोनों ने मिलकर डंडे से पीट-पीटकर सुरेश की हत्या कर दी। इसके बाद शव को साड़ी से फंदे पर लटकाया और फरार हो गए। रविवार सुबह प्रीति फिर गांव आई और रोने-चीखने का नाटक करने लगी। उसने बताया कि सुरेश ने फांसी लगा ली है। लेकिन गांव वालों और पुलिस को पहले से ही शक हो गया था, क्योंकि प्रीति आए दिन पति से झगड़ा करती थी और अक्सर मायके में ही रहती थी।
पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार
डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पत्नी प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है। उसने हत्या की साजिश कबूल कर ली है। उसके प्रेमी वीरू की तलाश की जा रही है। पूरे मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।