आगरा में जलभराव से परेशान गांव की महिला ने ली जल समाधि, चेतावनी के बाद भी नहीं पहुंचे अधिकारी,
तालाब में घंटों डटी रही महिला
18 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा जिले के अकोला ब्लॉक के ग्राम पंचायत मनखेड़ा में बीते छह दिनों से भारी जलभराव की समस्या बनी हुई है। गांव के चारों तरफ तीन से चार फीट तक पानी जमा है, जिससे ग्रामीण अपने काम और बच्चे स्कूल जाने में असमर्थ हैं। प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे नाराज होकर गांव की महिलाओं, बच्चों और अन्य ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर को धरना शुरू कर दिया। इस बीच, गांव की एक महिला सावित्री देवी ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि दो घंटे में अधिकारी नहीं पहुंचे तो वह जल समाधि ले लेंगी।
जलभराव से जूझ रहे ग्रामीण
गांव की सड़कें और रास्ते पूरी तरह से जलमग्न हैं। प्राइमरी स्कूल के पास गहरा गड्ढा है, जिसमें पानी भरने से बच्चों के लिए खतरा और भी बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले तीन दिनों से बीडीओ को इस समस्या की जानकारी दे रहे हैं। फोटो और वीडियो भी भेजे गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद सावित्री देवी ने गांव में भरे तालाबनुमा पानी में उतरकर जल समाधि लेने का प्रयास किया। जब पुलिस को जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंची और महिला को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने मना कर दिया। उसका कहना है कि यह पुलिस का मामला नहीं है अधिकारी ही आएं।
नारेबाजी कर लापरवाही के लगाए गए आरोप
गांव वालों ने प्रशासन के खिलाफ चौपाल पर धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर बार चुनाव के समय वादे किए जाते हैं लेकिन उसके बाद कोई सुनवाई नहीं होती। सावित्री देवी दोपहर 12 बजे से धरने पर बैठी थीं और तीन बजे तालाब में जाकर जल समाधि लेने की कोशिश की। हालांकि शाम तक कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचा।
अब तक नहीं मिला समाधान
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव से पानी नहीं निकाला जाएगा और समस्या का स्थायी समाधान नहीं मिलेगा, तब तक वे धरना समाप्त नहीं करेंगे। उन्होंने प्रशासन को दो टूक कहा है कि इस बार अनदेखी नहीं सहेंगे। मामला गंभीर है और यदि समय रहते हल नहीं हुआ तो स्थिति और बिगड़ सकती है।